4 उंगलियां ज्यादा थीं तो मां ने ब्लेड से काट डालीं; नवजात बच्ची तड़पकर मरी, ममता की इस निर्दयता पर अब कोर्ट ने भी सुनवाई कड़ी सजा
Mother Cutted Fingers Newborn Baby MP Latest News Update
Mother Cutted Fingers Newborn Baby: कहते हैं कि मां अपने बच्चों के लिए कभी कुमाता नहीं हो सकती है लेकिन जो घटनाएं सामने आती हैं उन्हें देखकर लगता है कि ऐसा बस कहा ही जाता है। यह सच नहीं है। दरअसल, मध्य प्रदेश की एक घटना हमें ऐसा कहने के लिए मजबूर कर रही है। इस घटना में जो कुछ भी हुआ है वो रूह को कंपाने वाला है। घटना में निर्दयता की हर हद पार हो गई है। सवाल उठ रहा है कि एक मां भला इतनी निर्दयी कैसे हो सकती है, वो भी तब जब बच्चा नया-नया जन्मा हो।
दरअसल, पूरी घटना मध्य प्रदेश खंडवा जिले स्थित सुंदरदेव गांव की है। जहां एक मां इतनी निर्दयी हो गई कि उसने अपनी नवजात बच्ची की 4 उंगलियां ब्लेड से काट डालीं। ऐसा इसलिए किया क्योंकि बच्ची की ये 4 उंगलियां ज्यादा थीं यानि हाथ और पैर मिलाकर 20 की बजाय 24 उंगलियां थीं। मां को यह बात नागवार गुजर रही थी। वह इस शर्म और चिंता में थी कि भगवान ने उसे यह कैसी अजीब बच्ची दे दी है। फिलहाल, अब इस निर्दयी मां को खंडवा जिले की अदालत ने सजा सुना दी है। कोर्ट ने दोषी मां को पांच साल की सजा सुनाई है। साथ अर्थदंड भी तय किया है। इस निर्दयी मां और उसके कारनामे के बारे में जिस किसी को भी पता चल रहा है, वह सन्न रह जा रहा है और सोच में है कि आखिर एक मां ऐसा कैसे कर सकती है? इस निर्दयी मां का नाम ताराबाई बताया जा रहा है।
घटना 2018 की है, अदालत ने सजा अब दी
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना है तो दिसंबर 2018 की, लेकिन अदालत ने अब ताराबाई को दोषी मानते हुए सजा सुनाई है। बताया जाता है कि, 2018 में 23 साल की ताराबाई जब गर्भवती हुई तो घर-परिवार में सब लोग काफी खुश थे। वहीं जब नौवे महीने में गर्भ आया तो ताराबाई को एक दिन अचानक लेबर पेन शुरू हो गया। जिसके बाद परिवार के लोग उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गए। कुछ देर बाद यहां ताराबाई ने एक बच्ची को जन्म दिया। वहीं नर्स ने जब परिवार के लोगों को जानकारी दी कि बच्ची हुई है तो वह खुशी से झूम उठे। उन्हें इससे कोई फर्क नहीं था कि लड़की हुई है लड़का। बता दें कि, बच्ची के आने पर परिवार तो खुशियां मना रहा था लेकिन ताराबाई खुश नहीं थी। उसके मन में बच्ची को देखकर कई सवाल उमड़ रहे थे और सैलाब का रूप ले रहे थे।
ताराबाई बार-बार देख रही थी कि उसके बच्ची बड़ी अजीब है, उसके दोनों हाथों और पैर में 6-6 उंगलियां हैं। ताराबाई सोचने लगी कि जब वह बड़ी होगी तो लोग क्या कहेंगे, क्या समाज उसे स्वीकार करेगा? उसकी शादी कैसे होगी? दुनिया से अलग वह बड़ी अजीब दिखेगी। बता दें कि इन्हीं सब सवालों ने ताराबाई का मन इतना ज्यादा विचलित कर दिया कि उसने ऐसा कदम उठाने का फैसला किया। जिसने बच्ची की जिंदगी तो तबाह कर ही दी साथ ही उसकी भी जिंदगी बर्बाद हो गई.
आखिर ताराबाई ने भगवान की भेजी इस स्पेशल बच्ची की 4 अतिरिक्त अंगुलियों को काटने का फैसला लिया। बताया जाता है कि बच्ची के जन्म के दो दिन बाद ताराबाई ने हाथों में ब्लेड उठाया और अपने ही हाथ से बच्ची के हाथों-पैरों की चार अतिरिक्त अंगुलियों को काट दिया। इस बीच बच्ची तड़पती रही और आखिर उसकी कुछ देर बाद मौत हो गई। वहीं बच्ची की मौत हो जाने पर ताराबाई ने घर के आंगन (बाड़े) में उसे दफन कर दिया। इसके बाद परिवार को जब मालूम हुआ तो मातम छा गया और सूचना पुलिस को दी गई। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की और मामला कोर्ट पहुँच गया। जिसके बाद कोर्ट ने लंबी सुनवाई करते हुए अब फैसला दे दिया।