दो बेटियों की हत्या कर मां ने की आत्महत्या की कोशिश; सुसाइड नोट में लिखा...इसकी जिम्मेदार मैं हूं
Mother Killed Daughters in Maharajganj
Mother Killed Daughters in Maharajganj: महराजगंज जिले के निचलौल शहर अंतर्गत घोड़हवा वार्ड में बुधवार को एक महिला ने अपनी दो मासूम बेटियों की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी, फिर अपने गले पर भी चाकू से प्रहार कर आत्महत्या करने की कोशिश की. घटना की सूचना मिलते ही लोगों में हड़कंप मच गया. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मासूम बच्चियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं खून से लथपथ महिला को तत्काल निचलौल CHC में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने महिला की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक, निचलौल शहर के घोड़हवा वार्ड निवासी अन्नू उर्फ साक्षी (30) दो मासूम बेटियों अपेक्षा (5) और आरोही (2) के साथ रहती थी, जबकि उसका पति अमन विश्वकर्मा फैजाबाद में रहकर एक शुगर मिल में नौकरी करता है. बुधवार को अचानक अन्नू ने दोनों मासूम बेटियों अपेक्षा और आरोही के सिर पर लोहे की रॉड से पहले वार कर अचेत कर दिया, फिर चाकू से गला रेतकर दोनों की हत्या कर दी. यही नहीं बाद में खुद भी आत्महत्या करने के लिए चाकू से गले पर प्रहार कर किया.
भांजी ने दरवाजा खटखटाया, पर खोला नहीं
इस दौरान स्कूल से घर लौटी भांजी शिखा ने घर का मुख्य दरवाजा बंद होने पर कई बार आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद शिखा बगल के घर के रास्ते छत पर चढ़ी और अंदर प्रवेश किया. उसने देखा की मामी अन्नू के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है. शिखा ने मामी को कमरे से बाहर निकलने के लिए कई बार आवाज दी, लेकिन बंद कमरे से आवाज नहीं आई. फिर शिखा सीढ़ी पर चढ़ खिड़की से कमरे में देखी तो वह कुछ देर के लिए सन्न हो गई.
कमरे में खून से लथपथ पड़ी थी महिला
शिखा ने घर से बाहर निकलकर आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी और चीखने-चिल्लाने लगी. जानकारी होने पर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची ने जब कमरा खोलकर देखा तो दो मासूम बच्चियां मृत पड़ी थीं. वहीं महिला भी खून से लथपथ पड़ी थी. पुलिस ने दोनों बच्चियों को शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि महिला को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने कहा कि पुलिस टीम ने मृत मासूम बच्चियों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायल महिला का इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. घटनास्थल से एक सुसाइड नोट के अलावा चाकू और लोहे की रॉड बरामद हुई है. घटना से संबंधित हर बिंदुओं पर जांच-पड़ताल की जा रही है.
यह पढ़ें:
गर्मी में पीने के पानी की समस्या न हो, विंध्य-बुंदेलखंड के लिए करें विशेष इंतजाम: सीएम योगी
ना सिक्योरिटी- ना काफिला, घूंघट में मरीज बनकर सरकारी अस्पताल पहुंचीं महिला IAS, फिर...