Mother and daughter caught threatening and abusing man in Delhi parking dispute

लेडी के साथ गलत बोलने पर तू ही अंदर जायेगा... दिल्ली में पार्किंग विवाद का वीडियो वायरल, मां-बेटी ने शख्स को दी धमकी और गालियां!

Mother and daughter caught threatening and abusing man in Delhi parking dispute

Mother and daughter caught threatening and abusing man in Delhi parking dispute

नई दिल्ली, 14 जनवरी: Delhi parking dispute turns abusive: दिल्ली में पार्किंग को लेकर विवाद आम हो चुका है। इसी कड़ी में एक नया मामला सामने आया है, जहां पार्किंग विवाद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक मां-बेटी एक व्यक्ति को धमकाते और गालियां देती नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि मां ने खुद को "लेडी" बताते हुए व्यक्ति को धमकी दी कि चाहे उसकी सौ गलतियां हों, लेकिन फंसेगा वह व्यक्ति ही। इतना ही नहीं, महिला ने दावा किया कि उसकी बेटी आईपीएस अधिकारी है।

गलत पार्किंग से शुरू हुआ विवाद

3 मिनट 29 सेकंड का यह वीडियो दर्शाता है कि महिला और उसकी बेटी ने कार को गलत तरीके से पार्क किया था। जब वहां मौजूद व्यक्ति ने उन्हें टोका, तो मां-बेटी आपा खो बैठीं। वे बार-बार गालियां देते हुए व्यक्ति को धमकाने लगीं। महिला ने कहा, "अगर हमसे गलती हुई तो प्यार से समझाना चाहिए था।"

वीडियो में धमकी और गाली-गलौच

विवाद के दौरान मां और बेटी ने उस व्यक्ति को धमकाते हुए कहा, "लेडी के साथ गलत बोलने पर तू ही अंदर जाएगा, चाहे मेरी सौ गलतियां हों।" महिला ने यह भी दावा किया कि उसकी बेटी आईपीएस अधिकारी है, लेकिन बार-बार पूछने के बाद भी उसने अपनी बेटी का नाम नहीं बताया।

आसपास मौजूद लोगों ने किया बीच-बचाव

घटना के दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की। हालांकि, मां और बेटी के तेवर नरम नहीं पड़े। जिस व्यक्ति से झगड़ा हो रहा था, उसने पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।

घटना का स्थान अज्ञात

वीडियो दिल्ली का बताया जा रहा है, लेकिन यह साफ नहीं है कि यह किस इलाके की घटना है। गाली-गलौच और धमकी भरे इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग मां-बेटी के व्यवहार की निंदा कर रहे हैं।

पुलिस और प्रशासन से इस मामले में कार्रवाई की मांग की जा रही है। फिलहाल इस वीडियो को लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।