कुल्लू में निजी बस में मिली 6 दिन की नवजात बच्ची: मां की ममता हुई शर्मशार !
- By Arun --
- Wednesday, 05 Apr, 2023

Mother abandoned 6 day's old babygirl in bus in Kullu Himachal Pradesh
kullu-Mother left 6 day's old babygirl in bus:हिमाचल के देवभूमि कुल्लू से मंडी जा रही बस में एक मां ने अपनी 6 दिन की नवजात बच्ची को वही छोड़ दिया। जानकारी के अनुसार जब बस बजौरा के समीप पहुंची तो एक सवारी ने ड्राइवर और कंडक्टर को बताया की किसी ने अपनी बच्ची बस में ही छोड़ दी है। बस के ड्राइवर ने उससी समय बस को बजौरा से वापस भुंतर पुलिस स्टेशन पहुंचाया। जहां नवजात बच्ची को पुलिस के हवाले कर दिया गया हैं। भुंतर पुलिस बच्ची के परिवार को ढूंढने में लग चुकी हैं।
डाक्टर नागराज पवार ने कहा कि मंगलवार शाम साढ़े छ: बजे के आसपास सीडब्लूसी के सदस्य और पुलिस जवान एक नवजात बच्ची को क्षेत्रीय अस्पताल में इलाज करवाने के लिए लाए हैं। उन्होंने बताया की नवजात बच्ची अभी 6 दिन पहले ही पैदा हुई है और ठंड के कारण बच्ची काफ़ी ज्यादा कमजोर और सुस्त थीं। अब बच्ची की सेहत में सुधार हैं और वो पुलिस की निगरानी में हैं।
यह भी पढ़े:
https://www.arthparkash.com/vikramaditya-singh-on-the-path-of-father-set-an-example-of-humanity
https://www.arthparkash.com/19-old-boy-died-by-jumping-into-satluj-river
https://www.arthparkash.com/number-of-active-cases-reached-163-in-shimla-district