पांच लाख के इनामी मोस्ट वांटेड बदन सिंह बद्दो ने फिर डाली पोस्ट
Badan Singh Baddo
मेरठ। Badan Singh Baddo: पांच लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो की लोकेशन ढूंढने में प्रदेश की सभी सुरक्षा एजेंसी फेल हो गई। इंस्टाग्राम पर सक्रिय बद्दो ने फिर पोस्ट अपलोड की। पोस्ट में बेटे सिकंदर पर इनामी कार्रवाई को लेकर दर्द छलका।
आरोप लगाया कि पूर्व डीजीपी बृजलाल के कहने पर सिंकदर पर 25 हजार का इनाम घोषित की जिंदगी खराब कर दी, जबकि पुलिस सिकंदर पर 25 हजार से इनाम बढ़ाकर 50 हजार करने की तैयारी कर रही है। रेड कार्नर नोटिस के लिए भी फाइल तैयार की जा रही है।
लगातार पोस्ट कर रहा है बदन सिंह बद्दाे
टीपीनगर के बेरीपुरा निवासी बदन सिंह बद्दो लगातार इंस्टाग्राम पर सक्रिय रहता है। यदा-कदा पोस्ट भी अपलोड करता है। उसके बाद भी यूपी की सुरक्षा एजेंसी और पुलिस को बद्दो का लोकेशन तक नहीं ढूंढ पाई। अफसर हर बार दावा करते है कि हो सकता है कि कोई अन्य इंस्टाग्राम आइडी संचालित कर रहा हो।
सवाल है कि इंस्टाग्राम आइडी चलाने वाले को भी पुलिस क्यों नहीं पकड़ पा रही है? यही कारण है कि बद्दो समय समय पुलिस की कार्यशैली का जवाब देता है। इसबार बद्दो की पोस्ट में बेटे सिकंदर पर हुई कार्रवाई का दर्द छलका है।
इंग्लैंड से ग्रेजुएशन किया है बेटे ने
हाल में अपलोड पोस्ट में बताया कि उसका बेटा सिकंदर देश के सबसे अच्छे बोर्डिंग स्कूल में पढ़ा। उसने इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया। लेकिन पूर्व डीजीपी ने मुझे डिस्टर्ब करने के लिए मेरे बेटे को फर्जी मुकदमे में फंसा दिया। बदन सिंह ने इस पोस्ट के साथ बेटे का पुराना फोटो भी अपलोड किया है।
पुलिस की कस्टडी से फरार हुआ था बद्दो
बता दें कि बद्दो आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। 28 मार्च 2019 को वह गाजियाबाद कोर्ट में पेशी पर आया था। पुलिसकर्मियों से साठगांठ कर वह मेरठ में दिल्ली रोड स्थित होटल में शराब पार्टी करने के बाद फरार हो गया था। उस पर शासन ने पांच लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है।
लखनऊ पुलिस ने हाल ही में बदन सिंह बद्दो को संजीव जीवा की हत्या में साजिश रचने का आरोपित बनाया है। पुलिस ने चार्जशीट में कहा है कि बदन सिंह बद्दो ने नेपाल में 50 लाख सुपारी देकर जीवा की हत्या कराई थी। इस आरोप के बाद बद्दो अब लगातार इंस्टाग्राम पर पोस्ट अपलोड कर रहा है। एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि बद्दो पर एसपी क्राइम काम कर रहे है।
यह पढ़ें:
पुलिस को चकमा देकर कस्टडी से फरार हुए 3 कैदी, अब तीन सब इंस्पेक्टर सहित 4 हेड कांस्टबेल निलंबित