most powerful rocket in the world spacex starship first launch failed

SpaceX Starship Launch Fail: आसमान में जाते ही फट गया दुनिय का सबसे बड़ा Rocket SpaceX , देखें वीडियो 

most powerful rocket in the world spacex starship first launch failed

most powerful rocket in the world spacex starship first launch failed

SpaceX Starship Launch Fail:  स्पेसएक्स (SpaceX) इतिहास रचते-रचते रह गया। मंगल पर इंसानों को ले जाने वाले रॉकेट स्टारशिप (Starship) को लॉन्च किया गया, लेकिन लॉन्चिंग के चार मिनट बाद ही रॉकेट में धमाका हो गया। रॉकेट को दक्षिणी टेक्सास में बोका चिका (Boca Chica) स्थित स्टारेबस (Starbase) से छोड़ा गया। लॉन्च के बाद करीब 33 किलोमीटर की ऊंचाई पर रॉकेट फट गया, जिसका वीडियो भी सामने आया है। 

 

यमन में भयानक भगदड़, कुचले गए लोग, VIDEO; 80 से ज्यादा मौतें, बिखरी पड़ीं लाशें, पैसे बंट रहे थे तो लेने पहुंचे थे

जब तक असफल नहीं होंगे सिखने को नहीं मिलता 
स्पेसएक्स ने ट्वीट किया, ‘इस तरह के परीक्षण के साथ, हम जो सीखते हैं उससे सफलता मिलती है और आज का परीक्षण हमें स्टारशिप की विश्वसनीयता में सुधार करने में मदद करेगा क्योंकि स्पेसएक्स जीवन को बहु-ग्रहीय बनाना चाहता है।’ वहीं, स्पेसएक्स के संस्थापक एलोन मस्क ने प्रक्षेपण से पहले टेक्निकल फाल्ट की चेतवानी जारी की थी और उद्घाटन परीक्षण उड़ान से पहले उम्मीदों को कम करने की बात कही थी। उन्होंने कहा है कि हमारी टीमें डेटा की समीक्षा करना जारी रखेंगी और हमारी अगली उड़ान के परीक्षण की दिशा में काम करेंगी।'

ट्रेवल करने के है शौक़ीन तो जानें टिकट पर लिखे GNWL, PQWL और RQWL का क्या होता है मतलब? 

पहले भी फेल हुए रॉकेट लॉन्च
स्पेस में रॉकेट भेजना बेहद मुश्किल होता है। पूरी स्पेस एक्स की टीम ने दुनिया का सबसे बड़ा और शक्तिशाली रॉकेट बना कर वह कर दिखाया जो आज से पहले अंतरिक्ष विज्ञान में कभी नहीं हुआ। ऐसे में शायद स्पेस एक्स की टीम स्टारशिप के पहले लॉन्च के फेल होने के लिए भी तैयार थी। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि जब रॉकेट फटा तो लॉन्च टीम की चिंता भरी आवाज सुनाई दी, लेकिन उसके बाद तालियों की गड़गड़ाहट सुनने को मिली। स्पेस एक्स और एलन मस्क दोनों ने ही इसे सीखना बताया है। स्पेस एक्स जब एक ऐसा रॉकेट बना रहा था जो लॉन्च के बाद धरती पर वापस लैंडिंग करे तब भी उसे सफलता से पहले कई बार असफल होना पड़ा था।

SpaceX कराएगा चांद की सैर
स्पेसशिप की लंबाई तीन यात्री जेट के बराबर थी। ये विशाल स्पेसशिप सैटर्न वी रॉकेट की तुलना में 10 मीटर लंबा था। ये साल 1969 में चांद पर भेजे गए स्पेसशिप से कई गुणा लंबी थी। स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क ने लॉन्च के आगे बढ़ने के लिए फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन से पिछले हफ्ते आवश्यक मंजूरी हासिल की थी। रॉकेट सिस्टम के ऊपरी और निचले दोनों हिस्सों को सॉफ्ट लैंडिंग के दौरान सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर वापस लाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, ताकि इसे दोबारा इस्तेमाल किया जा सके। स्पेसएक्स का दावा है कि स्टारशिप, जिसकी पेलोड क्षमता 150 टन तक है। ये लंबी अवधि की इंटरप्लेनेटरी उड़ानों के दौरान दर्जनों लोगों को ले जाने में सक्षम है। स्पेएक्स इस साल चांद के चारों ओर 11 लोगों के लिए निजी तौर पर यात्रा कराएगा। नासा ने अपने आर्टेमिस कार्यक्रम के हिस्से के रूप में 2025 तक चंद्रमा पर पहली महिला सहित अंतरिक्ष यात्रियों को उतारने के लिए स्पेसएक्स को भी अनुबंधित किया है।