COVID-19: अमेरिका में कोरोना से होने वाली मौतों में अधिकांश वे लोग जिन्होंने वैक्सीन लगवाई थी
COVID-19
न्यूयॉर्क, : COVID-19: एक चौंकाने वाले खुलासे में, वाशिंगटन पोस्ट के एक विश्लेषण में पाया गया है कि टीका करवाने वाले लोग अब कोविड बीमारी(COVID-19) से मर रहे हैं और अगस्त में अमेरिका में कोरोनावायरस(coronavirus) से होने वाली मौतों में से 58 प्रतिशत "वे लोग थे जिन्हें टीका लगाया गया था." संघीय और राज्य के आंकड़ों के नए विश्लेषण के अनुसार(according to new analysis), 2020 की शुरूआत में महामारी की शुरूआत(start of pandemic) के बाद पहली बार, कोविड से मरने वाले अधिकांश अमेरिकियों को कम से कम आंशिक रूप से टीका लगाया गया था
ताज़ा जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की तरफ से NCDC और ICMR को चिट्ठी लिखी गई है. ।
चिट्ठी में उन्होंने कहा है कि अगर कोरोना के नए वैरिएंट्स की समय रहते पहचान करनी है, इसके लिए जीनोम सीक्वेंसिंग जरूरी है. राज्यों को भी निर्देश दिया गया है कि वे जीनोम सीक्वेंसिंग(genome sequencing) के लिए सैंपल भेजें.इसके अलावा कल स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया एक रिव्यू मीटिंग भी करने जा रहे हैं. वैसे एक तरफ भारत सरकार सभी राज्यों को सावधान रहने के लिए कह रही है, वहीं दूसरी तरफ पैनिक ना करने की भी नसीहत दे रही है, आज मंगलवार को एंटी टास्क फोर्स के वरिष्ठ सदस्य और कोविड टीकाकरण अभियान के प्रमुख डॉ. एनके अरोड़ा ने दो टूक कहा है कि भारत को चीन की स्थिति से चिंतित होने की कोई जरूरत नहीं है. वे कहते हैं कि हम सुन रहे हैं कि चीन में कोरोना वायरस फिर तेजी से पैर पसार रहा है. लेकिन भारत की बात करें तो यहां बड़े स्तर पर टीकाकरण किया जा चुका है. एडल्ट पॉपुलेशन में तो ज्यादातर लोगों को टीका लग चुका है. एनके अरोड़ा ने ये जानकारी भी दी है कि दुनिया में अब तक जितने भी कोरोना के सब वैरिएंट आए हैं, उनके मामले भारत में मिल चुके हैं. ऐसे में सिर्फ सावधानी बरतने की जरूरत है, चिंता करने की नहीं.देखें नीचे .....
यह पढ़ें: