Most of the MLAs expressed faith in HUDA for CLP leader in the legislative party meeting

ज्यादातर विधायको ने विधायक दल की बैठक में सीएलपी लीडर के लिए हुडा में जताई आस्था अंतिम फैसला हाइकमान पर

Most of the MLAs expressed faith in HUDA for CLP leader in the legislative party meeting

Most of the MLAs expressed faith in HUDA for CLP leader in the legislative party meeting

Most of the MLAs expressed faith in HUDA for CLP leader in the legislative party meeting- चंडीगढ़ (साजन शर्मा)I कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग में 37 में से 31 विधायक भूपेन्द्र सिंह हुडा को विधायक दल का नेता बनाने के पक्ष में दिखे । 32 खुद हुडा है ,जबकि 4 विधायक शैलजा गुट के थे और एक विधायक का रुख न्यूट्रल रहा । विधायक दल की बैठक में  एक पंक्ति का प्रस्ताव पास करके सीएलपी लीडर के सारे अधिकार हाइकमान को सौंप दिए गए है। बैठक केंद्रीय पर्यवेक्षकों अजय माकन, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , पंजाब विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा और छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस  सिंहदेव की सरपरस्ती में हुई।

विधान सभा चुनावो में हुई अप्रत्याशित हार के बाद सीएलपी लीडर को लेकर कांग्रेस की पहली बैठक हुई। इस बैठक से पहले हुडा दिल्ली में अपने समर्थकों की एक अनौपचारिक बैठक की थी। सूत्रों का कहना है कि बैठक की शुरुआत में भूपेंद्र हुडा जोकि निवर्तमान सीएलपी लीडर है ने एक प्रस्ताव रखा । इस प्रस्ताव में नए सीएलपी लीडर के चयन को लेकर सार अधिकार हाइकमान को दिए गए। इस प्रस्ताव का अनुमोदन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने किया। जिस पर सभी ने अपने हाथ खड़े करके अपनी सहमति जताई। इसके बाद हुडा समेत सभी विधायक बाहर आ गए। पर्यवेक्षकों ने सभी विधायको से एक एक करके बात की और उनकी राय जानी।

बैठक के बाहर आने पर नारायणगढ़ की विधायक शैली चौधरी, पंचकूला से विधायक चंद्रमोहन ने बताया कि उन्होंने एक करके अपनी राय पर्यवेक्षकों को व्यक्त कर दी है ।

उन्होंने बताया कि पर्यवेक्षकों ने सीएलपी लीडर को लेकर उनकी राय पूछी थी।

इसी प्रकार बैठक से बाहर आए ऐलनाबाद के विधायक भरत बेनीवाल ने खुले रूप से भूपेंद्र हुडा को सीएलपी लीडर बनाए जाने की वकालत की । हमने इसी के साथ गीता भुक्कल ,रामकरण काला ,अशोक अरोड़ा,गोकुल सेतिया आदि से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी राय पर्यवेक्षकों को बता दी है। इन्होंने कहा कि यह हमारा पार्टी का मामला है । अपनी राय दे दी है और फैसला हाइकमान पर छोड़ दिया है । हाइकमान जो भी निर्णय लेगा वह सभी को स्वीकार होगा। इन्होंने यह भी कहा कि सीएलपी लीडर को लेकर पार्टी में किसी तरह की कोई खींचतान और गुटबाजी नहीं है।

इस दौरान कांग्रेस के तीन लोकसभा सदस्य अंबाला से वरुण चौधरी, रोहतक से दीपेंद्र हुडा और हिसार से जय प्रकाश भी कांग्रेस भवन आए थे