आपको पता है Mosquito Coil जलाने से हमे भी हो सकता है नुकसान ? तो पढ़े ये ख़बर
- By Sheena --
- Saturday, 01 Apr, 2023
Mosquito Coil can be dangerous for human
Mosquito Coil: जैसे की बरसात के मौसम में लोगों को गर्मी से निजात तो मिल जाता है, लेकिन इस मौसम में बिन बुलाए मेहमान घर पर जाते हैं, जिनमें मच्छर भी एक है। यह कई बीमारियों को जन्म देता है। और इससे बचने के लिए आप कई तरह के उपाय भी करते होंगे। लेकिन अगर आप मच्छर मारने के लिए कॉइल (Mosquito Coil) का इस्तेमाल करते हैं तो जरा संभलकर। यह मच्छर मारकर तो आपकी सुरक्षा करता है, लेकिन कई तरह की बीमारियों का घर है। यह कई तरह की बीमारियां पैदा करने का काम भी करता है। तो आइए आपको बताते है कि ये कॉइल जलाना हमारे लिए कितना नुकसानदेह है।
मॉस्किटो कॉइल कैसे हो सकती है जानलेवा?
मच्छरों को मरने के लिए मॉस्किटो कॉइल से जहरीला धुआं निकलता है और कमरे का वेंटिलेशन ठीक ना हो, तो इससे कार्बन मोनोऑक्साइड पॉइजनिंग होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसा होने से लोग बेहोश हो सकते हैं और उन्हें उल्टी व सीने में दर्द भी हो सकता है। चिंता वाली बात यह है कि कार्बन मोनोऑक्साइड में स्मेल नहीं होती और इस वजह से इसका पता लगाना मुश्किल होता है। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति को कॉइल लगाने के बाद सिरदर्द, चक्कर, मतली, उल्टी, सांस लेने में दिक्कत या घुटन महसूस हो, तो मॉस्किटो कॉइल बुझा देनी चाहिए। लंबे समय तक जहरीली गैसों के संपर्क में आने से लोगों की मौत भी हो सकती है।
Mosquito Coil से कितना पॉल्यूशन होता है?
घर में Mosquito Coil जलाकर मच्छरों पर नियंत्रण पाया जाता है। भारत और दुनिया के कई देशों में इसका बड़ी धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है। हालांकि, Mosquito Coil से निकलने वाला धुंआ आपके लिए हानिकारक हो सकता है। हाल में हुए एक रिसर्च के अनुसार Mosquito Coil के घुंए के संपर्क में आने से कई तरह की गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। उदाहरण के लिए एक Mosquito Coil से उतना ही पीएम 2.5 पॉल्यूटेंट निकलता है, जितना 75-137 सिगरेट के चलने से निकलता है। एक Mosquito Coil जलले से उतनी मात्रा में फॉर्मेल्डीहाइड निकलता है, जितना 51 सिगरेट से जलने से पैदा होता है।
कॉइल में क्या-क्या होता है
जलती हुई Mosquito Coil से निकलने वाले धुएं में सबमाइक्रोन पार्टिकल्स होते हैं। सबमाइक्रोन पार्टिकल ऐसे छोटे-छोटे कण होते हैं, जिनका डायामीटर 1 माइक्रोन से छोटा होता है। ये छोटे-छोटे माइक्रोन के बाहरी हिस्से में हेवी मेटल की कोटिंग होती है। इसके अलावा इस धुएं में एलथरिन और फेनोल व ओ-क्रेसोल जैसे ऑर्गेनिक वैपर भी होते हैं।
क्या Mosquito Coil के धुंए से मौत हो सकती है?
ये एक ऐसा प्रश्न है, जिसको लेकर जवाब देना आसान नहीं है, क्योंकि धुंए में कई ऐसे हानिकारक तत्व पाए जाते हैं, जो आपको गंभीर रूप से बीमार कर सकते हैं। इसमें फेफड़ों के कैंसर, अस्थमा और सीओपीडी, स्किन रैश और एलर्जी के साथ साथ सिरदर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इनमें से कुछ बीमारियां ऐसी हैं, जो समय के साथ घातक साबित हो सकती हैं। छोटे बच्चे अगर Mosquito Coil के धुंए के संपर्क में आते हैं तो उन्हें इंडोर पॉल्यूशन की वजह से सांस लेने में दिक्कत हो सकती है।