पंचकूला में सिंगल फ्लाईओवर का 80 फीसदी से ज्यादा काम पूरा, चढ़ते अप्रैल में फ्लाईओवर पर दौड़ेंगे वाहन, जाम से मिलेगी मुक्ति
- By Vinod --
- Tuesday, 19 Mar, 2024
More than 80 percent work of single flyover in Panchkula completed
More than 80 percent work of single flyover in Panchkula completed- पंचकूला (आदित्य शर्मा)। जीरकपुर-कालका हाईवे पर सेक्टर-12ए और औद्योगिक क्षेत्र फेज वन के बरसाती नाले से लेकर जीरकपुर-पंचकूला बार्डर तक सिंगल लेन राइट टर्न फ्लाईओवर का लगभग पूरा होने को है। 13 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे 610 मीटर लंबे और 7.5 मीटर चौड़े फ्लाईओवर का काम भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने 15 जनवरी तक पूरा करने का डेडलाइन कंपनी को दे रखी थी, मगर मौसम के बार बार खराब होने की वजह से काम को बीच में रोकना पड़ा था। सूरज कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा अब तक 80 फीसदी से ज्यादा काम पूरा कर लिया गया है और फिनिशिंग के काम जारी हैं।
फ्लाईओवर को पंचकूला की तरफ से उठाकर जीरकपुर-पंचकूला बॉर्डर हाईवे पर समतल किया गया है। फोरलेन को चौड़ा करने और फ्लाईओवर के दोनों तरफ भी सर्विस रोड का बचा हुआ काम जल्द पूरा हो जाएगा। फ्लाईओवर के निर्माण कार्य अपने डेडलाइन यानी 31 मार्च तक पूरा होने की उम्मीद अब साफ दिखाई देने लगी है। चढ़ते अप्रैल में कार्य फाइनल होते ही फ्लाईओवर को पब्लिक के लिए खोल दिया जाएगा।
फ्लाईओवर के साथ टू व्हीकल अंडर पास के काम भी लगभग पूरा होने को हैं। हरियाणा विधान सभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने फ्लाईओवर का काम 31 मार्च तक पूरा करने के लिए पिछले तीन महीने पहले जो निर्देश दिए थे, एनएचएआई द्वारा टारगेट टाइम पर इसे पूरा किया जा रहा है। हालांकि, शेष काम 15 जनवरी तक पूरा होना था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से काम बीच में रोकना पड़ा था। इस फ्लाईओवर का काम दिसंबर से लगातार हो रहा है।
इसके साथ ही पंचकूला के तरफ फ्लाईओवर के दोनों तरफ 200-200 मीटर के सर्विस रोड का काम भी चल रहा है। वहीं, ढकोली की तरफ फ्लाईओवर समतल किया जा रहा है वहां 600 मीटर लंबा सर्विस रोड निर्माण कार्य पूरा किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि निर्माण कार्यों को शीघ्र खत्म किया जाएगा, ताकि लोगों को राहत मिल सके।
अभी ये हैं हालात
अभी सेक्टर-20 के अंडरपास से पंचकूला शहरी क्षेत्र के लोगों को ढकोली, जीरकपुर व अंबाला जाने के लिए वाहन चालकों को यू टर्न लेना पड़ता है। इसके चलते सुबह और शाम के समय घंटों यहां वाहन चालकों को जाम का सामना करना पड़ता है। सेक्टर के लोगों के साथ साथ कालका-शिमला हाईवे से पंचकूला के दूसरे सेक्टरों को जाने वाले ट्रैफिक का यहां दबाव भी होता है।
-सेक्टर 12ए में सूरज कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा बनाए जा रहे राइट टर्न फ्लाईओवर का काम लगभग 80 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। इस महीने के आखिरी सप्ताह में निर्माण कार्य पूरे कर लिए जाएंगे और इसे अप्रैल में पब्लिक के लिए खोल दिया जाएगा। फ्लाईओवर को बनाने में 13 करोड़ रुपए की लागत आई है। इनके साथ ही 22 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे अंडरपास के काम भी लगभग इस महीने पूरा हो जायेंगे।
अभिमन्यु, साइट इंजीनियर
एनएचएआई