More than 80 million cases registered in the last 28 days across the world

दुनिया भर में गत 28 दिन में आठ करोड़ से अधिक मामले दर्ज

More than 80 million cases registered in the last 28 days across the world

corona in world

वाशिंगटन। विश्व में पिछले 28 दिन में कोरोना के आठ करोड़ से अधिक मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 41 करोड़ से अधिक हो गई है। इस बीच दस अरब से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक दुनिया भर में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 415,508,498 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 5,837,873 पहुंच गया है। वहीं 10,25, 71,09,696 लोगों ने वैक्सीन ले ली है।

वहीं पिछले 28 दिनों में दुनिभर में 80,087,386 मामले दर्ज किए गए। इस दौरान 277,725 लोगों ने संक्रमण ले अपनी जान गंवा दी, जबकि 711,095,887 और लोगों ने वैक्सीन ली।

उल्लेखनीय है कि दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के शीर्ष दस देशों में अमेरिका पहले स्थान पर है, जहां इस महामारी के कुल मामलों की संख्या 78,038,251 और अब तक कुल 925,441 लोगों की मौत हो चुकी है। गत 28 दिनों की अवधि में अमेरिका में 10,331,268 नये मामले सामने आये जबकि 67,649 लोगों की मौत हुई।

दूसरे स्थान पर फ्रांस है जहां कोरोना के कुल मामलों की संख्या 22,028,588 है और यहां अब तक 136,577 लोगों ने महामारी से अपनी जान गंवा दी। फ्रांस में पिछले 28 दिन के दौरान 7,034,887 नये मामले सामने आये हैं जबकि 7,558 और मरीजों की मौत हो गयी।

वहीं, भारत में जहां कुल संक्रमितों की संख्या 42,723,558 हो गई है। पिछले 28 दिन के दौरान देश में 4,792,618 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि इस अवधि में 22,167 लोगों की मौत हो गई है, जिससे मृतकों का आंकड़ा 509,872 पहुंच गया है।

वहीं, जर्मनी में वैश्विक महामारी से अभी तक 12,852,451 लोग प्रभावित हुए हैं। देश में मृतकों का आंकड़ा 120,472 तक पहुंच गया है।

इसके बाद ब्राजील का स्थान आता है जहां अब तक 27,677,468 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि देश में मृतकों का आंकड़ा 640,076 हो गया है।

रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,267,875 हो गई है और इस महामारी से अब तक 334,785 लोगों की मौत हो गयी है।

इटली में संक्रमितों की कुल संख्या 151,684 है, जबकि देश में मृतकों का आंकड़ा 151,684 हो गया है।

ब्रिटेन में अभी तक 18,521,452 लोग इस महामारी से प्रभावित हो चुके हैं, जबकि 160,400 लोगों की इस जानलेवा वायरस से मौत हो चुकी है।

वहीं, तुर्की में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 13,079,683 हो गई है। देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 91,117 लोग जान गंवा चुके हैं।

स्पेन में कोरोना से अब 10,707,286 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 96,906 लोगों की मौत हो चुकी है।