अब तक 6 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा
Income Tax Return
नई दिल्ली। Income Tax Return: वित्त वर्ष 2022-23 में की गई कमाई के लिए सोमवार दोपहर चार बजे तक 6.39 करोड़ आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल हुए। आयकर विभाग ने बताया कि केवल सोमवार को ही 26.74 लाख लोगों ने अपना आईटीआर दाखिल किया है।
वेतन भोगियों और ऐसी इकाईयों, जिनके खाते ऑडिट की आवश्यकता नहीं है, उनके लिए आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है।
6.39 करोड़ से ज्यादा दाखिल हुए आईटीआर
आयकर विभाग ने एक ट्वीट में बताया कि पिछले वर्ष 31 जुलाई तक 5.83 करोड़ आईटीआर दाखिल हुए थे। आयकर विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर खाते पर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कल 30 जुलाई 2023 तक 6.13 करोड़ आईटीआर दाखिल किए गए। आज 31 जुलाई शाम चार बजे तक 26.74 लाख और आईटीआर दाखिल किए गए।
क्या बोले कर विशेषज्ञ
कर विशेषज्ञों का कहना है कि करदाताओं का दायरा बढ़ने, नियमों के अनुपालन में सुधार और राजस्व विभाग की ओर से कर चोरी संबंधी जांच में वृद्धि के चलते आईटीआर की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
खातों का ऑडिट कराना है आवश्यक
इसके अलावा आयकर विभाग ज्यादा जोखिम वाले मामलों की पहचान करने और उचित मामलों में प्रवर्तन कार्रवाई शुरू करने के लिए बड़े पैमाने पर सूचना प्रौद्योगिकी और डाटा एनालिटिक्स का उपयोग कर रहा है। जिन कंपनियों और लोगों के लिए अपने खातों का ऑडिट कराना आवश्यक है, उनके लिए वित्त वर्ष 2022-23 में अर्जित आय के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर है। वित्त वर्ष 2022-23 में सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 20.33 प्रतिशत बढ़कर 19.68 लाख करोड़ रुपये रहा।
यह पढ़ें:
आयकर विभाग ने जारी किए नए आंकड़े, 6 करोड़ से ज्यादा लोगों ने भरी ITR
चांदी से भी 5 गुना महंगा हुआ केसर, जानिए दोनों कीमती चीजों के दाम