More than 41 crore people worldwide were hit by Corona

दुनियाभर में 41 करोड़ से अधिक लोग कोरोना की चपेट में आए

More than 41 crore people worldwide were hit by Corona

corona in world

वाशिंगटन । भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित हैं। दुनियाभर में अब तक 41 करोड़ से अधिक लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। यह वायरस अब तक 58 लाख से अधिक लोगों की जान ले चुका चुका है।

दुनिया भर में बीते 28 दिन में कोरोना वायरस महामारी के आठ करोड़ 38 लाख 48 हजार 201 नये मामले सामने आये और इसी दौरान कुल दो लाख 71 हजार 896 मौतें हुई हैं। इसी के साथ कुल मामलों और मौतों की संख्या इस वक्त क्रमश: 41,16,79,785 और 5,815,376 है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, अब तक विश्व भर में कुल 10,197,054,567 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

उल्लेखनीय है कि दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के शीर्ष दस देशों में अमेरिका पहले स्थान पर है, जहां इस महामारी के कुल मामलों की संख्या 7,77,39,880 और अब तक कुल 9,19,696 लोगों की मौत हो चुकी है।

दूसरे स्थान पर फ्रांस है जहां कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2,18,51,747 है और यहां अब तक 1,35,802 महामारी से अपनी जान गंवा दी थी। फ्रांस में पिछले 28 दिनों के दौरान 77,59,797 | नये मामले सामने आये हैं जबकि 7,836 और मरीजों की मौत हो गयी।

वहीं, भारत है, जहां कुल संक्रमितों की संख्या 4,26,65,534 हो गई है। देश में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 4,26,65,534 रह गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 346 और मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद अब तक जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 5,09,011 हो गया।

इसके बाद ब्राजील का स्थान आता है जहां अब तक 2, 74, 92,904 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि देश में मृतकों का आंकड़ा 6,38,673 हो गया है।

गत 28 दिनों की अवधि में अमेरिका में 12,245,191 नये मामले सामने आये जबकि सबसे अधिक 9,19,696 लोगों की मौत हुई। ब्रिटेन में अभी तक 18,43,3,001 लोग इस महामारी से प्रभावित हो चुके हैं, जबकि 1,6 0,128 लोगों की इस जानलेवा वायरस से मौत हो चुकी है।

रूस में कोरोना के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,72,8,138 हो गई है और इस महामारी से अब तक 3,32,727 लोगों की मौत हो गयी है।

तुर्की में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 12,9,08,321 हो गई है। देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 90,542 लोग जान गंवा चुके हैं।

जर्मनी में वैश्विक महामारी से अभी तक 1,24,54,302 लोग प्रभावित हुए हैं। देश में मृतकों का आंकड़ा 1,19,981 तक पहुंच गया है।

इसके बाद इटली का स्थान है, जहां संक्रमितों की कुल संख्या 1,21,05,675 है, जबकि देश में मृतकों का आंकड़ा 1,51,015 हो गया है।

स्पेन में कोरोना से अब तक 1,06,04,200 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 95,995 लोगों की मौत हो चुकी है।