विदेश में व्यापार के नाम पर लगा दिया साढ़े 17 लाख से ज्यादा का चूना, 50 से ज्यादा लोग हुए शिकार
- By Vinod --
- Saturday, 08 Jun, 2024
More than 17.5 lakh rupees were defrauded in the name of business abroad
More than 17.5 lakh rupees were defrauded in the name of business abroad- जींद (नीरज सिंगला)। स्थानीय अर्बन स्टेट निवासी एक महिला के साथ पति-पत्नी और युवक की बहन ने मिलकर साढ़े 17 करोड रुपए की ठगी कर डाली। स्थानीय सिविल लाइन थाना पुलिस ने ठगी की शिकार हुई महिला के जेठ की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
अर्बन एस्टेट निवासी उपेन्द्र शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि साल 2018 में उसके भाई भूपेन्द्र का कुछ लोगों द्वारा कत्ल कर दिया गया था। परिवार के राहुल मलिक वासी अर्बन इस्टेट के साथ हमारे अच्छे ताल्लुकात हैं। उसके भाई की मृत्यु के बाद मेरे घर अर्बन इस्टेट जींद में शोक प्रकट करने के लिए राहुल मलिक व उसके साथ स्वाति साहनी, विवेक चौहान, चन्द्रकान्ता व शिवाली वगैरा उनके ड्राईवर के साथ उनके घर आए थे और उसके बाद स्वाति साहनी ने उसके भाई भूपेन्द्र की पत्नी अनीता को अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में लेकर उलझा लिया। उस समय पूरा परिवार सदमे में था स्वाति साहनी राहुल मलिक के चाचा संजीव मलिक के कार्यालय जनकपुरी दिल्ली में कार्य करती थी।
उसके बाद स्वाति साहनी ने पीड़ित के घर पर आना-जाना शुरू कर दिया और परिवार को विदेश में टूर एंड ट्रेवल्स व सैलुन का कार्य करने बारे बताया और बताया कि दुबई में उनका ब्यूटी लाउंज व होलसेल कारोबार व विदेश में ट्रेवल करने वाली एजेंसियों के ब्रोकर व ट्रेडिंग का काम भी करते हैं। उसने बताया कि दिल्ली में स्टार होलीडेज व शिवाश होलीडेज के नाम से भी उनका कार्यालय है। जो वह दिल्ली वाले कार्यालय की मार्फत व दुबई में कारोबार में बहुत ज्यादा मुनाफा कमाते हैं आप लोग मुसीबत की घड़ी में हैं अगर आप चाहो तो उनके व्यापार में पैसा लगा लो। बहुत मोटा मुनाफा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि उनके व्यापार में कभी भी घाटा नहीं होता है और पैसे की हर प्रकार की जिम्मेवारी उनकी रहेगी। शिकायतकर्ता का कहना है कि स्वाति साहनी व उसका पति बहुत ही चतुर किस्म के व धोखेबाज आदमी हैं। स्वाति साहनी ने धोखाधड़ी करने की नियत से विदेश में व्यापार के नाम पर विभिन्न तारीखों में अपने खाता में मेरे अकाउंट से करोड़ों रूपये डलवा लिए। इसी प्रकार स्वाति साहनी व उसके पति विवेक चौहान ने शिकायतकर्ता के दोस्तों व रिश्तेदारों से भी विदेश में टूर एंड ट्रेवल्स व सैलून वगैराह के नाम पर चिकनी चुपड़ी बातें करके फंसा लिया व मेरे दोस्तों व रिस्तेदारों के अकाउन्ट से भी अपने अकाउन्ट में करोडो रूप्ये डलवा लिए।
उपेन्द्र ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि स्वाति साहनी व उसका पति विवेक चौहान अपने व्यापार के हिसाब किताब की एक डेयरी भी मैंटेन करती थी जो इस डायरी में रूपये 17 करोड़ 54 लाख लिखकर 23 अगस्त 2021 को स्वाति साहनी ने अपने हस्ताक्षर भी किए हुए हैं। उसके बाद स्वाति साहनी विदेश में बिजनेस के नाम पर हमारे से पैसा लेती रही लेकिन कभी भी एक रुपये का भी हिसाब नहीं दिया। उसके बाद जब उन्होंने स्वाति से पैसे मागें तो उसने कोविड का बहाना करके समय लेती रही और उसके बाद भी काफी रूपये यह कहकर लेती रही कि उन्हें विदेश में अपने बिजनेस का टैक्स भरना है। जब वह उससे पैसे मांगने लगे तो उसने कहा कि उसकी ऊपर तक पहुंच है और मेरा कई गैगंवारों से ताल्लुक हैं। अगर दोबारा पैसे मांगने की जुर्रत की तो आप लोगों को गोली से मरवा देगी।
उपेन्द्र के साथ ठगी का शिकार होने वालों में सुरेश सांगवान वासी दिल्ली, खिदेश गिल निवासी ढोबी बालसमन्द जिला हिसार, रमेश वासी जींद, सतपाल डाटा, सतपाल बुधवार जींद, अक्षय रोहतक, नवनीत नारनौंद, अमित पारासर बराड़ खेड़ा जिला जींद, अरूण कौशल वासी सरिता विहार नई दिल्ली प्रमुख हैं। सिविल लाइन थाना पुलिस ने स्वाति साहनी पत्नी विवेक चौहान, विवेक चौहान पुत्र विनय चौहान व शिवाली पुत्री विनय चौहान के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।