More than 100 vehicles collided due to dense fog in Punjab, one dead, 6 injured

पंजाब में घनी धुंध के कारण 100 से ज्यादा गाडिय़ां भिड़ी, एक की मौत, 6 घायल

Accident-in-punjab

More than 100 vehicles collided due to dense fog in Punjab, one dead, 6 injured

More than 100 vehicles collided due to dense fog in Punjab, one dead, 6 injured : खन्ना। पंजाब में अधिक कोहरे के कारण दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर करीब 13 किलोमीटर क्षेत्र में 100 से अधिक गाडिय़ां एक दूसरे से भिड़ गईं। यह हादसे अलग-अलग जगह हुए। इनमें एक युवक की मौत हो गई। जबकि 6 लोग गंभीर घायल हुए हैं। जिन्हें खन्ना के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार सुबह घनी धुंध के कारण विजिबिलिटी बहुत कम थी। इसके कारण लुधियाना के खन्ना में एसएसपी दफ्तर से लेकर बीजा तक करीब 13 किलोमीटर एरिया में कई जगह गाडिय़ां भिड़ गई। एसएसपी दफ्तर के पास ज्यादा गाडिय़ां भिड़ी।

बसों से लेकर ट्रक और कारें शामिल

हादसों में 3 से 4 बसों से लेकर ट्रक, ट्राले और कारें आपस में भिड़ी हैं। बसों में सवार लोगों को हल्की चोटें आई हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है। इन हादसों कारों की संख्या ज्यादा है। जिन्हें काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं जो कुछ बसों का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

सरहिंद के युवक की मौत

ग्रीनलैंड होटल के पास हुए हादसे में एक दर्जन के करीब गाडिय़ां भिड़ गईं। इस जगह पर सरहिंद के रहने वाले एक युवक की मौत हो गई। यहां से थोड़ी दूर गुलजार कॉलेज लिबड़ा के पास कई गाडिय़ां भिड़ी। समाज सेवी संस्था नर सेवा नारायण सेवा के सदस्य हादसे वाली जगहों पर पहुंचे। संस्था की एंबुलेंस से घायलों को सिविल अस्पताल भर्ती कराया गया। संस्था के सदस्य मुकेश सिंघी ने बताया कि वे सुबह किसी कैंप में जा रहे थे तो उन्हें सूचना मिली कि नेशनल हाईवे पर हादसा हो गया है। वे अपनी संस्था की एंबुलेंस लेकर मौके पर गए। घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। इसी बीच फिर फोन आया कि धुंध में और गाडिय़ां टकरा गई हैं।

पुलिस के पास 22 से 25 गाडिय़ों की सूचना

यहां डीएसपी राजेश शर्मा ने कहा कि जहां पर गाडिय़ां क्षतिग्रस्त हुईं वहां का मुआयना किया गया। अभी तक उनके पास 22 से 25 गाडिय़ों की सूची है। आगे की जांच जारी है, लेकिन माना जा रहा है कि जिन गाडिय़ों का ज्यादा नुकसान हुआ है, उनकी सूचना पुलिस के पास है। ऐसी बहुत सी गाडिय़ां हैं जिन्हें कम क्षतिग्रस्त होने के बाद मालिक वहां से बिना सूचित किए ले गए थे।

 

ये भी पढ़ें....

पंजाब में IPS अफसरों को दिवाली गिफ्ट; सरकार ने किया प्रमोशन, यहां देखें पूरी लिस्ट

 

ये भी पढ़ें....

 

चंडीगढ़-मोहाली में दिवाली पर पटाखे जलाते हुए 81 झुलसे