मैं सरेंडर करने को तैयार.... जेल खोल दो; नूंह हिंसा के बाद मोनू मानेसर का इंटरव्यू वायरल, बोला- मैं परेशान आ चुका हूं, BJP सरकार के बारे में यह बात कही
Monu Manesar Nuh Violence
Monu Manesar Nuh Violence: 31 जुलाई को नूंह में हिंदुओं की धार्मिक बृजमंडल यात्रा के दौरान जो सांप्रदायिक हिंसा हुई। उसमें जान-माल का भारी नुकसान हुआ। 6 लोग मारे गए और माली नुकसान का तो आंकड़ा ही बहुत है। आखिर नूंह में इतनी बड़ी हिंसा कैसे हो गई? इसे लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। जहां इन्हीं सवालों में एक नाम बार-बार आ रहा है। वो नाम है गौ रक्षक मोनू मानेसर का। कहा जा रहा है कि, हिंसा के पीछे मोनू मानेसर का हाथ है। क्योंकि मोनू मानेसर ने यात्रा से पहले भड़काऊ बयानबाजी की और इसके बाद ही नूंह में हिंसा ने जन्म ले लिया. हालांकि, इस पूरे मामले में मोनू मानेसर का क्या कहना है? आइये यह जानते हैं। मोनू मानेसर ने नेशनल न्यूज चैनल इंडिया टीवी को इंटरव्यू दिया है और इस इंटरव्यू के दौरान उसने अपने आप को लेकर कई बातें कहीं हैं।
नूंह हिंसा से मेरा कोई लेना-देना नहीं, मुझे टार्गेट किया जा रहा
नूंह हिंसा पर मोनू मानेसर ने कहा कि मेरा इस घटना में कोई भी लेना-देना नहीं है और न ही मैंने कोई भड़काऊ बयानबाजी की। मैं यात्रा में शामिल भी नहीं हुआ था. लेकिन फिर भी मेरा नाम लिया जा रहा है। मुझे नुंह हिंसा का आरोपी बताया जा रहा है। मोनू मानेसर ने कहा कि, नुंह हिंसा पर मुझे टार्गेट किया जा रहा है। मेरे बारे में अफवाह फैलाई जा रही है।
छोटे-छोटे यूट्यूबरों से परेशान
मोनु मानेसर ने कहा कि, मैं छोटे-छोटे यूट्यूबरों से बड़ा परेशान हो गया हूं, इनके पल्ले कुछ है नहीं, 10 लाइक आते हैं और बन गए यूट्यूबर। कोई यूट्यूबर मेरे बारे में कुछ लगा रहा है तो कोई कुछ लगा रहा है, कोई मुझे फांसी पर लटका रहा है तो कोई मुझे और तरीकों से फ्राई करने मे लगा पड़ा है, लेकिन इनको ये नहीं पता कि दिक्कत हो जाएगी।
मैं फरार नहीं हूं, सरेंडर करने को तैयार, दोषी हूं तो जेल खोल दो
ज्ञात रहे कि, मोनू मानेसर राजस्थान के भरतपुर के दो मुस्लिम युवक नासिर और जुनैद को उनकी गाड़ी के अंदर जिंदा जलाने का आरोपी है। मोनू इस केस में वांटेड है। लेकिन मोनू मानेसर का कहना है कि मैं फरार नहीं हूं, क्योंकि राजस्थान पुलिस अभी जांच कर रही है और उस जांच में मैं अब तक दोषी नहीं पाया गया हूं, मैंने चार्जशीट भी देखी है उसमें मेरा कोई नाम नहीं है और मैं यह कहना चाहता हूं कि हत्याकांड में मेरा कोई रोल नहीं है। बेवजह मुझे हत्याकांड का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। क्योंकि जिस दिन हत्या हुई मैं उस दिन गुरुग्राम में था और मैंने वीडियो भी जारी किए। अब ऐसा तो है नहीं कि मोनु दो दो हैं। मेरा इस हत्याकांड दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है। जो कह रहा है गलत कह रहा है।
मोनू मानेसर ने कहा कि, मैं सरेंडर करने को तैयार हूं। राजस्थान पुलिस या हरियाणा पुलिस जहां भी मेरा नाम आ रहा है मैं अपने वकील से बात करके जाऊंगा और अगर मैं दोषी निकलता हूं तो कानूनी दायरे में मेरे लिए जो भी सजा होगी मैं उसे स्वीकार कर लूंगा। मैं पुलिस से कहूँगा कि अगर मैं दोषी हूं तो मेरे लिए जेल खोल दो और अगर नहीं तो मुझे क्लीन चिट दे दो। क्योंकि मैं परेशान हो गया हूं। कोई भी मुझे कुछ भी बता रहा है। मेरे बारे में झूठ फैलाया जा रहा है। कोई कुछ भी कह देगा कि मैं आतंकी हूं, डकैत हूं, मैं मर्डर किए हैं तो ऐसा नहीं होता है।
मोनू मानेसर ने कहा लोग मेरे साथ हरियाणा की बीजेपी सरकार पर भी उंगली उठा रहे हैं कि बीजेपी सरकार कुछ नहीं कर रही है। मोनू ने कहा कि, यह रजनीति न की जाए क्योंकि जब मैं दोषी पाया जाऊंगा तभी तो कार्रवाई होगी। राजस्थान पुलिस हो या हरियाणा पुलिस वो ग्रेट पुलिस है वो किसी दोषी को नही छोड़ेगी और निर्दोष को कुछ करेगी नहीं।
मोनू ने कहा कि, नूंह का मुस्लिम समाज मुझे इसलिए दोषी करार दे रहा है क्योंकि मैंने उनके बीच से गौ तस्करों को पकड़ा और पुलिस के सहयोग से उन्हें अंदर करवाया। मैंने वहाँ गौ तस्करी रोकी है। मोनू मानेसर ने कहा कि, ये हथियार लगाकर गायों को ले जाते थे और कहीं भी फेंक जाते थे। लोगों के घरों में बढ़कर ये गायों को खोल ले जाते हैं, लेकिन मैं इनके नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया।
अब देश में एक मोनू मानेसर ही रह गया है
मोनू ने कहा कि, मेरे बारे में बस अफवाहें चल रही हैं, देश में एक मोनू मानेसर ही रह गया है जिसे कुछ भी बनाया जा रहा है, मोनू ने कहा कि, दिल्ली में जो दंगे हुए या देश में कहीं भी कुछ हो रहा है तो क्या वो सब भी मोनू मानेसर ही करवा रहा है। मोनु मानेसर ने कहा कि मुस्लिम पक्ष की तरफ से पत्थर बरसाए जाते हैं, हिंदुओं पर हमला किया जाता है, और फिर ये कहने लगते हैं कि बजरंग दल, सनातन धर्म के लोगों ने किया।
मोनू ने कहा कि मैं यह नहीं चलने दूंगा, जो सच्चाई है वो सच्चाई है। मोनू मानेसर ने कहा हम इनपर कभी पत्थर नहीं फेंकते हैं, ये अपनी यात्रा निकालते हैं। लेकिन ये हमारे ऊपर पता नहीं क्यों ऐसा करते हैं, इनका मामला ही समझ नहीं आया आज तक। मोनू ने कहा कि, मैं लगातार नुंह में या कहीं भी गौ रक्षा और सनातन धर्म की रक्षा का कार्य करता रहूँगा। इससे कभी पीछे नहीं हटूँगा।
नूंह हिंसा पर अब तक क्या-क्या एक्शन हुआ?