हिमाचल प्रदेश में मानसून अपना रौद्र रूप दिखा रहा है: बारिश ने हमीरपुर में मचाई तबाही, पेयजल योजनाएं ठप, कई सडक़ें बाधित
- By Arun --
- Sunday, 09 Jul, 2023
Monsoon is showing its fierce form in Himachal Pradesh: Rain wreaks havoc in Hamirpur, drinking wate
हमीरपुर:पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से हमीरपुर में जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर आ गए हैं, जिस कारण आईपीएच विभाग की स्कीमें ठप्प हो गई हैं। इसके साथ ही कई जगहों पर भूस्खलन के कारण काफी अधिक नुकसान हो गया है।
नुकसान आकलन में करोड़ा में पहुंच सकता है। उपमंडल भोरंज के तहत आने वाले मैरा क्षेत्र में हुए भारी भूस्खलन की वजह से एक कार भी चपेट में आ गई, जिस कारण वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है, वहीं अन्य क्षेत्रों से भी नुकसान की सूचनाएं मिल रही हैं। लोक निर्माण विभाग की सडक़ें भी बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हुई हैं तथा एनएच विभाग के मार्ग भी भूस्खलन की वजह से कई घंटो तक बाधित रहेगी। पूरे हिमाचल में ही बारिश का क्रम जारी है। ऐसे में एचआरटीसी को भी बारिश की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ा। मार्ग अवरूद्ध होने की वजह से बसें अपने गंतव्य तक समयबद्ध नहीं पहुंच पाई।
हमीरपुर के तहत नादौन में बहने वाली ब्यास नदी उफान पर है तथा यहां से संचालित होने वाली पेयजल स्कीमें ठप हो गई हैं। सूचना है कि कई पेयजल योजनाएं की मशीनरी पानी के तेज बहाव में बह गई है। हालांकि अभी तक नुकसान रिपार्ट कंपाइल करना बाकि है। यदि बारिश का क्रम इसी तरह जारी रहा तो नुकसान करोड़ों में होना तय है। बारिश ने जहां विभागों को नुकसान पहुंचाया है, वहीं जनजीवन को भी प्रभावित किया है। बारिश की वजह से बाजार सुने पड़े रहे जिस कारण दुकानदारों की दुकानदारी भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। बारिश का क्रम थमने के बाद ही नुकसान का आकलन संभव है।