Himacbhal : राज्यस्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में मोनिका के मुक्को से निकला सोना
Monica's punches yield gold in state level boxing competition
Monica's punches yield gold in state level boxing competition: नेर चौक। 19 छात्रों की राज्यस्तरीय मुकेबाजी प्रीतियोगिता 21 अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक रा.व.मा. पाठशाला रैत कागड़ा में आयोजित हुई जिसमे 10 व.मा. पाठशाला राजगढ़ की दो छात्रायो ने मुकेबाजी में भाग लिया जिसमे मोनिका शर्मा ने 69 द्मद्द भार वर्ग मे स्वर्ण पदक हासिल किया। और राष्टीय स्तर की मुकेबाजी प्रतियोगिता जो दिल्ली में आयोजित होगी में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधत्व करेगी। इसके साथ ही कनिका ने 75 किलो भार वर्ग मे सिल्वर पदक प्राप्त किया ।
इनके साथ ही 14 राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 10 व.मा. पाठशाला वरोटीवाला सोलन में आयोजित हुई जिसमें नैतिक ने मंडी जिला का प्रतिनिधत्व किया। यू-19 राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता रा.व.मा. पाठशाला रोहडू में आयोजित हुई जिसमे प्रणव ने मंडी जिला का प्रतिनिधत्व किया।
स्कूल में पहुचने पर प्रधानाचार्या डॉ. अभिलाषा सेन जी ने तथा समस्त स्टाफ, स्कूल प्रबंधन समिति और बच्चों ने गरमजोशी से इनका स्वागत किया । इस उपलवधि के लिये प्रधानाचार्या जी ने स्कूल के शारीरिक शिक्षक श्री हेम सिंह जी तथा मुकेबाज कोच रोशन भारती को बधाई दी तथा भविष्य में इसी तरह कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
ये भी पढ़ें ....
ये भी पढ़ें ....