Money should not be taken from the drivers near 10 to 20 km toll barriers
BREAKING
हरियाणा में CIA इंचार्ज इंस्पेक्टर सस्पेंड; 37 लाख रिश्वत लेने के आरोप में एक्शन, SP ने FIR भी दर्ज करवाई, मर्डर का है पूरा मामला 60 साल की उम्र में बीजेपी नेता की शादी हो रही; पार्टी में ही मिल गई दुल्हनिया, अब तक खुद को कुवांरा रखा, अब दूल्हा बनने का फैसला आप सरकार डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलते हुए सामाजिक न्याय व समानता के प्रति वचनबद्ध: बरिंदर कुमार गोयल PM मोदी ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स से फोन पर की बात; दो महीने के भीतर एलन मस्क से दूसरी बार बातचीत, दोनों में क्या चर्चा हुई? मजे-मजे में मौत, वीडियो खौफनाक है; ऋषिकेश में राफ्टिंग करने वाले हो जाएं सावधान, यह हादसा देख दहल जाएगा कलेजा, जरा देखिए

टोल बैरियरों पर 10 से 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले वाहन चालकों को छूट मिलनी चाहिए

IMG-20230415-WA0003

Money should not be taken from the drivers near 10 to 20 km toll barriers

बिलासपुर:कीरतपुर से नेरचौक तक बन रहे फोरलेन के तहत जिला बिलासपुर में स्थापित किए गए टोल बैरियरों पर स्थानीय लोगों ने छूट देने की मांग की है।इसी को लेकर जिला परिषद सदस्य बिलासपुर हिमाचल के प्रवेश द्वार पर स्थापित किए गए टोल बैरियर गरामौडा पहुंचे और यह मांग रखी।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य मान सिंह धीमान का कहना था कि मई महीने में इस फोरलेन का उदघाटन किया जाना है।

लेकिन इन टोल बैरियरों पर 10 से 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले वाहन चालकों को छूट मिलनी चाहिए। क्योंकि उनका दिन में कई बार टोल के इस पार तो कभी उस पार आना जाना है।

मान सिंह धीमान ने कहा कि इस टोल बैरियर के साथ जिला बिलासपुर तथा जिला सोलन तथा तहसील आनंदपुर साहिब का क्षेत्र पड़ता है, जो कामकाज के चलते रोज इस बैरियर से गुजरते हैं इसलिए स्थानीय वाहन चालकों को इस टोल पर छूट मिलनी चाहिए।

इस मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रोमिला बसु का भी कहना था कि बैरियरों के निकट रहने वाले लोगों की इन बैरियरों पर पर्ची नहीं लगनी चाहिए। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग रखी कि एन एच आई से मिलकर जल्द ही इस समस्या का निराकरण किया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।