Infosys को अलविदा कह चुके मोहित जोशी होंगे Tech Mahindra के नए एमडी-सीईओ, जानें डिटेल्स
BREAKING
Aaj Ka Panchang, 26 November 2024 : आज मार्गशीर्ष उत्पन्ना एकादशी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय चंडीगढ़ में सरकारी छुट्टी का ऐलान; इस दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर और इंस्टिट्यूट, प्रशासन ने जारी की अधिसूचना, यहां देखें हिमाचल CM की डिमांड: EVM से न हों चुनाव; सुक्खू बोले- बैलेट पेपर पर चुनाव हों तो शक दूर हो जाये, उधर प्रतिभा सिंह के विचार अलग दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान; चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दांव, AAP सरकार से हर महीने मिलेंगे इतने रुपए, जानिए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का इस्तीफा; चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी में उठापटक, लीडरशिप में केवल 16 सीटें ही आईं

Infosys को अलविदा कह चुके मोहित जोशी होंगे Tech Mahindra के नए एमडी-सीईओ, जानें डिटेल्स

Tech Mahindra New MD and CEO

Tech Mahindra New MD and CEO

Tech Mahindra New MD and CEO: सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) ने मोहित जोशी (Mohit Joshi) को अपना नया प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है. कंपनी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. मोहित जोशी देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) के प्रेसिडेंट रह चुके हैं.

दिसंबर में शुरू होगा कार्यकाल / Tenure will start in December

टेक महिंद्रा ने शेयर बाजारों को बताया कि मोहित जोशी को पांच साल के लिए नियुक्त किया गया है. उन्हें कंपनी अधिनियम 2013 के तहत अहम प्रबंधकीय भूमिकाएं भी मिलने वाली हैं. टेक महिंद्रा के अनुसार, जोशी का कार्यकाल 20 दिसंबर 2023 से शुरू होगा और वह 19 दिसंबर 2028 तक के लिए नियुक्त किए जा रहे हैं.

लेंगे सीपी गुरनानी की जगह / Will replace CP Gurnani

टेक महिंद्रा ने बताया कि जोशी कंपनी के मौजूदा एमडी एवं सीईओ सीपी गुरनानी की जगह लेंगे, जो इस साल 19 दिसंबर को अपने पद से रिटायर होने वाले हैं. गुरनानी भारतीय आईटी इंडस्ट्री में सबसे लंबे समय तक मुख्य कार्यकारी अधिकारी बने रहने वाले एक्सीक्यूटिव्स में से एक हैं.

इंफोसिस छोड़कर आ रहे हैं मोहित / Mohit is leaving Infosys

मोहित जोशी फिलहाल डेजिग्नेट मैनेजिंग डाइरेक्टर के तौर पर कंपनी को ज्वॉइन करेंगे. वह 19 दिसंबर 2023 तक इसी पद पर रहेंगे. कंपनी के बयान के अनुसार, जोशी इंफोसिस को छोड़कर टेक महिंद्रा आ रहे हैं. इंफोसिस में वह प्रेसिडेंट की भूमिका निभा रहे हैं. इंफोसिस में उनके पास ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज एंड हेल्थकेयर और सॉफ्टवेयर बिजनेस की जिम्मेदारी है. इसके अलावा सेल्स ऑपरेशंस और ट्रांसफॉर्मेशन का भी जिम्मा संभाल रहे हैं.

मोहित के पास ऐसा अनुभव / Mohit has such experience

टेक महिंद्रा ने बयान में कहा, मोहित जोशी इंफोसिस छोड़कर टेक महिंद्रा ज्वॉइन कर रहे हैं, जहां वह अभी प्रेसिडेंट हैं. उनके पास एंटरप्राइज टेक्नोलॉजी सॉफ्टवेयर और कंसल्टिंग स्पेस में 02 दशक से ज्यादा का अनुभव है. उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े कॉरपोरेशंस के साथ काम किया है और उन्होंने शानदार बिजनेस तैयार करने के साथ डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को आगे बढ़ाया है.

पहले संभाल चुके हैं ये पद / have previously held these positions

मोहित अवीवा पीएलसी में 2020 तक गैर-कार्यकारी निदेशक रहे हैं. वह अवीवा की जोखिम, कंपनी संचालन एवं नामांकन समिति के सदस्य भी रहे हैं. 2014 में वह वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के यंग ग्लोबल लीडर प्रोग्राम से जुड़े थे. वह यंग प्रेसिडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन के भी सदस्य हैं. इससे पहले मोहित कंफेडरेशन ऑफ ब्रिटिश इंडस्ट्री के इकोनॉमिक ग्रोथ बोर्ड के वाइस चेयर का ऑफिस भी संभाल चुके हैं.

यह पढ़ें:

क्या आपने भी पता करना है अपना PF Balance? तो बस करना होगा ये आसान काम सारी डिटेल्स मिलेगी आसानी से

OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता का हुआ निधन, बिल्डिंग से गिरने से गई जान

दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से ग्रेजुएट रोहित जावा बने हिंदुस्तान यूनिलीवर के नए MD-CEO, संजीव मेहता की लेंगे जगह