RSS Chief Mohan Bhagwat- मोहन भागवत का बड़ा बयान; बोले- लोग सुपरमैन बनना चाहते, और फिर भगवान

RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान; बोले- लोग सुपरमैन बनना चाहते, और फिर भगवान, कांग्रेस बोली- PM मोदी पर दाग दी अग्नि मिसाइल

Mohan Bhagwat Says Peoples Want To Become superman

Mohan Bhagwat Says Peoples Want To Become superman, To Become Bhagwan

RSS Chief Mohan Bhagwat: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत का एक बयान इस समय सियासी सुर्खियों में है। भागवत के इस बयान को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। दरअसल, मोहन भागवत ने बयान देते हुए कहा है कि, आंतरिक और बाहरी विकास दोनों का कभी अंत नहीं होता। विकास को जहां तक सोचकर, जब हम वहां जाते हैं तो फिर लगता है अभी इसके आगे भी है।

मोहन भागवत ने कहा कि, आज लोगों में मनुष्य होकर मानवता नहीं है। लेकिन वो पहले असली मनुष्य बनने की जगह सुपरमैन बनना चाहते हैं। वहीं सुपरमैन के बाद लोग देवता बनना चाहते हैं और फिर इसके बाद लोगों को भगवान बनना है। मोहन भागवत ने कहा कि, इस प्रकार से विकास का कोई अंत नहीं होता है।

झारखंड के एक कार्यक्रम में थे RSS प्रमुख मोहन भागवत

जानकारी के अनुसार, RSS प्रमुख मोहन भागवत झारखंड में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इसी कार्यक्रम में उन्होंने ये बयान दिया। मोहन भागवत ने कहा- ''आगे बढ़ने का कोई अंत होता है क्या, इतना-आगे, इतना आगे, जिसका कोई छोर नहीं। जहां पूर्णता ही मर्यादा हो, सीमाओं की डोर में। विकास एक ऐसी चीज है कि जहां तक विकास करना है वहां तक गए और वहां पहुंचने के बाद फिर लगता है कि विकास इसके भी आगे है।''

भागवत ने कहा कि, ''मनुष्य में आज मानवता नहीं है। वो पहले असली मनुष्य ही बन जाये। लेकिन मनुष्य अलौलिक शक्ति पाकर सुपरमैन बनना चाहता है। अतिमानव बनना चाहता है। लेकिन वो वहां भी नहीं रुकता, फिर उसे लगता है कि देव बनना चाहिए। इसलिए फिर वो देवता बनना चाहता है, लेकिन देवता कहते हैं कि हमसे तो भगवान बड़ा है। इसलिए फिर मनुष्य भगवान बनना चाहता है।'''

भागवत ने कहा कि, ''यहां से भी आगे कुछ है, पता नहीं। कोई नहीं जानता। लेकिन विकास का कभी अंत नहीं होता। आंतरिक और बाहरी विकास दोनों का कभी अंत नहीं है। ये निरंतर है। मोहन भागवत ने कहा कि, हमें विकास को लेकर असमाधान रहना चाहिए और ये सोचना चाहिए कि इतना सारा किया लेकिन अभी कुछ रह गया है। क्योंकि हमेशा और बाकी रहता ही है।''

कांग्रेस बोली- PM मोदी पर दाग दी अग्नि मिसाइल

RSS प्रमुख मोहन भागवत के इस बयान से कांग्रेस खूब खुश नजर आ रही है और भागवत के इस बयान को सियासी हथियार बनाकर पीएम मोदी पर निशाने के रूप में इस्तेमाल कर रही है। कांग्रेस के बड़े नेता जयराम रमेश ने भागवत के बयान को पीएम मोदी पर अग्नि मिसाइल बताया है। जयराम रमेश ने कहा- मुझे यक़ीन है कि स्वयंभू नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री को इस ताज़ा अग्नि मिसाइल की ख़बर मिल गई होगी, जिसे नागपुर ने झारखंड से लोक कल्याण मार्ग को निशाना बनाकर दागा है।