अब मोहाली की आईटी सिटी बनेगी ग्रीन

अब मोहाली की आईटी सिटी बनेगी ग्रीन

Mohali's IT City

Mohali's IT City

आईटी सिटी में निवेश बढ़ाने के लिए सरकार ने बनाई नई योजना

पार्को,  सड़क़ो  और मैदानो में लगेगी ग्रीन ग्रास

निजी कंपनी प्रोजेक्ट में करेंगे काम,  5 साल देखभाल की जिम्मेदारी भी उठाएगी

मोहाली। Mohali's IT City: एयरपोर्ट के के पास गमाडा द्वारा बसाई जा रही आईटी सिटी को अब ग्रीन सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। ताकि वह पर हरियाली कायम रहे, साथ ही इलाके की सुंदरता को निखारा जा सके। प्रोजेक्ट के तहत वहां पर पौधरोपण कि नहीं किया जाएगा, बल्कि वहां की सड़को और मैदानो में भी ऑस्ट्रेलियन ग्रास लगाई जाएगी। यह हरियाली अच्छी तरह कायम रहे इसका भी पूरा इंतजाम किया जाएगा । इस प्रोजेक्ट पर करीब 999, 80 लाख की लागत आएगी।

जानकारी के मुताबिक गमाडा की तरफ से इस प्रोजेक्ट की मंजूरी ले ली गई है। प्रोजेक्ट की खास बात यह है कि एक निजी कंपनी के द्वारा तैयार किया जाएगा । गमाडॉ प्रोजेक्ट में नोडल एजेंसी के रूप में काम करेगा। प्रोजेक्ट में काम करने वाली कंपनी को 9 महीने के अंदर हरियाली को विकसित करना होगा । उसके बाद 5 साल तक की देखभाल की जिम्मेदारी निभानी होगी । गमाडा द्वारा सारे काम की चेकिंग करेगी। उसी हिसाब से इनका भुगतान किया जाएगा। यह सारी कवायद इसलिए की जा रही है ताकि बाहर से आने वाली कंपनियों यहां पर निवेश के लिए लाया जा सके। क्योंकि हाल ही में एक रिपोर्ट आई है जिसमें साफ हुआ है कि पंजाब में निवेश के लिए मोहाली जालंधर लुधियाना और अमृतसर सबसे उत्तम जगह हैं इस वजह से भी सरकार का फोकस यहां पर लगा हुआ है । जिक्रयोग है कि अब गमाडा डा और पुडा डिपार्टमेंट सीधे मुख्यमंत्री के अधीन आते है। ऐसे में प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ती है , क्योंकि सीएम सीधे ही प्रजेक्टों पर नजर रखते है।

 अब एयरपोर्ट रॉड पर हादसे कम होंगे (Now there will be less accidents on the airport road)

एयरपोर्ट रोड पर हाथ से काम करने के लिए भी नगर निगम ने काम शुरू कर दिया है अब वहां पर चंडीगढ़ की तर्ज पर राउंड आउट बनाए जाएंगे। इसके लिए सर्वे से लेकर आने सारे काम पूरे हो चुके हैं। कुछ कुछ जगह पर यह काम हुआ भी है। इससे हादसे कम होंगे।

यह पढ़ें:

दिल्ली से CM भगवंत मान का पंजाब गवर्नर पर बयान; बोले- बजट सेशन में 'माई गवर्नमेंट' नहीं बोल रहे थे, फिर मैंने कहा- सुप्रीम कोर्ट ले जाऊंगा, बोलने लगे

पंजाब में महंगाई का झटका; राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीजल किया महंगा, जानिए कितनी बढ़ी कीमत?

पंजाब में बदमाशों की खौफनाक वारदात; घर में घुसकर डॉक्टर का Murder किया, बोले- 5 लाख लाओ, नहीं मिले तो मार दिया