हिमाचल चुनाव के चलते मोहाली पुलिस ने सुरक्षा पहरा किया मजबूत
Mohali Police Strengthens Security
सीमावर्ती इलाके में 24 के नाके और लगाए गए कैमरे
मोहाली। Mohali Police Strengthens Security: हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस ने भी सुरक्षा पहरा मजबूत कर दिया है। हिमाचल की सीमा से लगते एरिया में स्पेशल नाके और कैमरे लगाए गए हैँ। पुलिस को चौबीस घंटे के लिए तैनात कर दिया है। एसएसपी मोहाली विवेकशील सोनी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है। अभी 200 पेटी शराब पकडी गई है। हालांकि अभी तक कैश आदि की रिकवरी नहीं हुई। हिमाचल प्रदेश चुनाव के चलते पुलिस अधिकारियों की स्पेशल टीमें बनाई है।
यह पढ़ें: TB Free Punjab: पंजाब 2025 तक टीबी मुक्त होगा: चेतन सिंह जौड़ामाजरा
इसके अलावा अपने जिले में इंटरनेशनल एयरपोर्ट होने के चलते वीआईपी मूवमेंट भी बढ़ गई है। ऐसे में एयरपोर्ट रूट पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई। साथ ही हर संदिग्ध पर नजर रखी जा रही है। अमृतसर में हुई हिंदू नेता की हत्या के बाद जिले में रह रहे हिंदू नेताओं व वीआईपी लोगों की सुरक्षा का रिव्यू किया है। जहां पर पर भी कुछ खामियां मिली है, उन्हें सुधारा गया है। इसके अलावा कुछ स्टाफ की बदली भी गई है। एसएसपी का कहना है कि पुलिस की तरफ से सारे पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैँ। ससाथ ही हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है।