fraud case registered: मोहाली पुलिस ने करोड़ों रुपये की धोखाधडी का केस दर्ज किया
BREAKING
60 साल की उम्र में बीजेपी नेता की शादी हो रही; पार्टी में ही मिल गई दुल्हनिया, अब तक खुद को कुवांरा रखा, अब दूल्हा बनने का फैसला आप सरकार डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलते हुए सामाजिक न्याय व समानता के प्रति वचनबद्ध: बरिंदर कुमार गोयल PM मोदी ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स से फोन पर की बात; दो महीने के भीतर एलन मस्क से दूसरी बार बातचीत, दोनों में क्या चर्चा हुई? मजे-मजे में मौत, वीडियो खौफनाक है; ऋषिकेश में राफ्टिंग करने वाले हो जाएं सावधान, यह हादसा देख दहल जाएगा कलेजा, जरा देखिए बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के खिलाफ पंजाब में FIR; रणदीप हुड्डा पर भी मामला दर्ज, JAAT फिल्म के इस सीन से मचा बवाल

fraud case registered: मोहाली पुलिस ने करोड़ों रुपये की धोखाधडी का केस दर्ज किया

fraud case registered: मोहाली पुलिस ने करोड़ों रुपये की धोखाधडी का केस दर्ज किया

fraud case registered: मोहाली पुलिस ने करोड़ों रुपये की धोखाधडी का केस दर्ज किया

मोहाली। fraud case registered: जाली दस्तावेज तैयार कर टेंडर देने का झांसा देकर एक करोड़ 67 लाख 97 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ‌थाना फेज-1 की पुलिस ने इस मामले में धोखधड़ी समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी की पहचान अशोक चौधरी निवासी ‌नई ‌दिल्ली के रूप में हुई है। इस संबंधी इंडस्ट्रियल एरिया फेज-आठ बी कैंपसंस एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड के लीगल मैनेजर रमन कांत की तरफ से शिकायत दी गई। पीड़ित ने बताया कि आरोपी अशोक चौधरी ने एक कंपनी के जाली दस्तावेज करके

fraud case registered: पेमेंट लेने के बाद किया फ्रॉड

उसमें उसे टेंडर देने का झांसा देकर करोड़ों रुपये ले लिए थे। पेमेंट होने के बाद आरोपी ने न तो उसे किसी कंपनी का टेंडर दिलवाया और न ही उसकी रकम वापस की। पेेमेंट का लेनदेन उसके आफिस में हुआ था। इस मामले की पड़ताल डीएसपी सिटी एक की तरफ से की गई। जिसके बाद आरोप सही पाए गए। साथ ही केस दर्ज करने की प्रक्रिया हुई। पुलिस की टीमें आरोपी को काबू करने के छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा है ‌कि यह बड़ाकेस है। आरोपी पुलिस से नहीं बच सकता है ।