मोहाली में फिर एनकाउंटर; पुलिस ने गिरा दिए 2 गैंगस्टर, दोनों को गोली लगी, रुकने को कहा तो फायरिंग कर भाग रहे थे
Mohali Police Gangsters Encounter Latest News Update
Mohali Gangsters Encounter: पंजाब में इन दिनों एनकाउंटर का दौर चल रहा है। जहां इसी कड़ी में वीरवार को मोहाली में एक बार फिर पुलिस और दो गैंगस्टरों में जबरदस्त मुठभेड़ हुई। जिसमें पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों गैंगस्टरों को गिरा दिया और काबू कर लिया।
बताया जा रहा है कि, दोनों गैंगस्टरों गोली लगी है। उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया जा रहा है। वहीं जानकारी मिल रही है कि, ये दोनों गैंगस्टर गोलीबारी कर धमकाने और फिरौती मांगने का काम करते थे। हाल ही में इनहोने कांग्रेस के एक नेता से फिरौती मांगी थी और उसके घर फायरिंग की थी।
रुकने को कहा तो फायरिंग कर भाग रहे थे
वीरवार को जब मोहाली पुलिस की टीम ने खरड़ इलाके में दोनों गैंगस्टरों की घेराबंदी की तो दोनों बाइक पर सवार होकर भागने लगे। इस दौरान इनहोने पुलिस टीम पर फायरिंग की ताकि बचकर निकल जायें। लेकिन ऐसा हो नहीं सका। पुलिस ने दोनों को जवाबी कार्रवाई में गिरा लिया और काबू कर लिया।
मंगलवार को ही अमृतसर में हुआ था बड़ा एनकाउंटर
मालूम रहे कि, बीते मंगलवार को ही अमृतसर के जंडियाला गुरू में पुलिस ने नामी गैंगस्टर अमृतपाल सिंह उर्फ अमरी को मार गिराया था। अमरी मर्डर के 3 मामलों में आरोपी था। इसके अलावा वह ड्रग्स सप्लाई भी करता था। पंजाब पुलिस अमरी को कई दिनों से तलाश कर रही थी। जहां इस कड़ी में पुलिस ने बीते मंगलवार को उसे गिरफ्तार करने में सफलता पाई थी। जिसके बाद अमरी से पुलिस ने पूछताक्ष की। जिसमें उसने लगभग 2 किलो हेरोइन उसके द्वारा छिपाये जाने की बात कबूली।
हेरोइन बरामदगी के लिए लाई पुलिस तो भाग पड़ा
गैंगस्टर अमृतपाल सिंह उर्फ अमरी को पुलिस बुधवार सुबह उस जगह पर लेकर पहुंची। जहां उसने हेरोइन छिपाने की बात कबूली थी। बताया जा रहा है कि, अमरी ने हेरोइन के साथ-साथ उक्त जगह पर 30 बोर की चाइनीज पिस्तौल भी छिपा रखी थी। जिससे उसने अचानक गोलीबारी की। जिसमें एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया और इसी बीच अमरी ने हथकड़ी के साथ भागने की कोशिश की। जहां पुलिस ने अपने बचाव और उसे पकड़ने के लिए जवाबी कार्रवाई की और इस दौरान गैंगस्टर अमृतपाल सिंह उर्फ अमरी पुलिस की गोलीबारी में मारा गया।
मालूम रहे कि, बीते रविवार को मोगा के बदनी कला इलाके के पास पुलिस की सीआईए टीम और बंबीहा गैंग के गैंगस्टरों के बीच कई राउंड गोलियां चलीं थीं। इस दौरान 3 गैंगस्टरों को पुलिस ने काबू किया था। पकड़े गए तीनों गैंगस्टरों की पहचान मोगा के शंकर राजपूत व जश्व और धर्मकोट का नवदीप सिंह के रूप में हुई थी। ये तीनों बंबीहा गैंग को ऑपरेट करने वाले लक्की पटियाल और मंदीप धालीवाल के करीबी सरगना माने जाते हैं।
शनिवार को मोहाली में CIA टीम और बदमाशों में मुठभेड़ हुई
ज्ञात रहे कि, रविवार के पहले शनिवार को मोहाली जिले में पुलिस की CIA टीम और गैंगस्टरों में मुठभेड़ हुई थी। मोहाली के गांव सनेट्टा के निकट लांडरां रोड पर मोहाली पुलिस की CIA टीम और गैंगस्टरों में ताबड़तोड़ गोलियां चलीं थीं। जहां इस बीच सीआईए टीम ने 2 गैंगस्टरों को पकड़ लिया था। दोनों गैंगस्टर गोली लगने से घायल हुए थे। दोनों गैंगस्टरों की पहचान कर्मजीत सिंह और परमजीत सिंह प्रिंस निवासी राजपुरा के रूप में हुई थी। दोनों लूट-फिरौती समेत कई मामलों के आरोपी बताया जाते हैं।
शनिवार रात पटियाला में मुठभेड़
बता दें कि, बीते शनिवार को मोहाली के अलावा पटियाला में भी पुलिस की एक गैंगस्टर के साथ मुठभेड़ हुई। 6 हत्याओं के मामलों में वांछित मलकीत चिट्टा को जब सीआईए पटियाला को पसियाना में घेरा तो उसने फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश की। जिसके बाद सीआईए ने जवाबी कार्रवाई की और इस बीच चिट्टा के पैर में गोली लगी। उसके पास से 32 बोर की एक देशी पिस्तौल और 6 कारतूस बरामद किये गये।