मोहाली में एनकाउंटर; पुलिस और बदमाशों में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, घेरे जाने पर भागने की कोशिश कर रहे थे, लूट-फिरौती मामलों के आरोपी
Mohali Police Encounter Crime Update Chandigarh Today News
Mohali Encounter Update: पंजाब के मोहाली जिले में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है कि, गांव सनेट्टा के निकट लांडरां रोड पर मोहाली पुलिस की CIA टीम और बदमाशों में ताबड़तोड़ गोलियां चलीं। इस बीच सीआईए टीम ने 2 बदमाशों को पकड़ लिया। दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। दोनों बदमाशों की पहचान कर्मजीत सिंह और परमजीत सिंह प्रिंस निवासी राजपुरा के रूप में बताई जा रही है। दोनों बदमाश लूट-फिरौती समेत कई मामलों के आरोपी हैं।
मोहाली पुलिस ट्रैक कर रही थी, इसी बीच सूचना मिली
बताया जा रहा है कि, लूट-फिरौती मामलों के आरोपी ये दोनों बदमाश मोहाली पुलिस की नजरों में चढ़े हुए थे और इन्हें ट्रैक किया जा रहा था। इस बीच शनिवार सुबह मोहाली के डी.एस.पी. गुरशेर सिंह और सीआईए इंस्पेक्टर शिव कुमार को सूचना मिली कि दोनों बदमाश गांव सनेट्टा के निकट लांडरां रोड पर सक्रिय हैं। जिसके बाद सीआईए टीम ने फौरन कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को घेर लिया। दोनों बदमाश स्विफ्ट कार में सवार होकर भागने की कोशिश कर रहे थे। जहां भागने की जद्दोजहद में बदमाशों ने सीआईए टीम पर गोलियां चलाईं लेकिन सीआईए टीम ने मुंहतोड़ जवाब देकर इन्हें धर दबोचा।
इलाके में हड़कंप
पुलिस और बदमाशों के बीच इस मुठभेड़ को देख इलाके में हड़कंप मचा रहा। गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके के लोग डरे हुए थे। मालूम रहे कि, बीते कुछ महीनों के अंदर मोहाली में कई बार पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो चुकी है और कई बदमाशों को काबू किया गया है। अभी हाल ही में मोहाली के जीरकपुर में एक गैंगस्टर AGTF की कस्टडी से भागने की कोशिश कर रहा था। जिसके दोनों पैरों में AGTF ने गोलियां दाग दी थीं। इसके अलावा पंजाब के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह की कार्रवाई जारी है।