Mohali नगर निगम के पास धन का अभाव, कैसे होगे शहर का विकास
Mohali Municipal Corporation
नगर निगम के पास धन का अभाव, कैसे होगे शहर का विकास
डिप्टी मेयर ने निकाय मंत्री को लिखा पत्र, लगाई ग्रांट की गुहार
कहा पैसे की कमी के चलते जी-20 ओर इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारी में आ रही है कमी
मोहाली। Mohali Municipal Corporation: मोहाली नगर निगम के डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने स्थानीय निकाय मंत्री(Local Government Minister) डॉ. इंद्र बीर सिंह इंद्रबीर सिंह निज्जर को पत्र लिखा है। साथ ही मांग की है कि आने वाले समय में होने वाले जी-20 और पंजाब इन्वेस्टमेंट समिट(Punjab Investment Summit) को ध्यान में रखते हुए मोहाली के सौंदर्यीकरण(beautification of mohali) के लिए किए नगर निगम द्वारा किए जा रहे रहे प्रयासों के लिए तत्काल ग्रांट जारी की जाए। डिप्टी मेयर ने कहा कि मोहाली नगर निगम(Mohali Municipal Corporation) की जिम्मेदारी है कि इन महत्वपूर्ण आयोजनों के लिए शहर के रखरखाव और सौंदर्यीकरण के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं । लेकिन मौजूदा समय नगर निगम के पास में धन की कम है। जबकि दूसरी ओर नगर निगम का सरकार का करोड़ों रुपये बकाया है। कुलजीत सिंह बेदी ने कहा कि नगर निगम पर अकेले जीएसटी का करीब 18 करोड़ सरकार का बकाया है। इसी तरह नगर निगम(municipal Corporation) पर अन्य सरकारी विभागों का भी करोड़ों रुपये बकाया है। उन्होंने कहा कि संपत्ति कर और आय के छोटे स्रोतों के अलावा मोहाली नगर निगम के पास कोई संसाधन नहीं है। उन्होंने स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इंद्र बीर सिंह निज्जर से मोहाली नगर निगम को तत्काल अनुदान देने का अनुरोध किया। ताकि इस आगामी विशेष आयोजन के लिए और भी प्रयास किए जा सकें।
यह पढ़ें:
पंजाब में CM भगवंत मान का बड़ा एक्शन, VIDEO; इस आदेश से मचा हड़कंप, अब बंद हो जाएगी यह शराब फैक्ट्री
पंजाब में 4 साल की बच्ची से दरिंदगी; सुनसान जगह पर ले जाकर किया रेप, गली में खेल रही थी