Mohali Medical Worker Suspicious Death: मोहाली में मेडिकल कर्मी की संदिग्ध मौत
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

मोहाली में मेडिकल कर्मी की संदिग्ध मौत; परिजन बोले- यह आत्महत्या नहीं, हत्या की गई, फिर ये सुसाइड नोट कैसा?

Mohali Medical Worker Suspicious Death Latest News

Mohali Medical Worker Suspicious Death Latest News

Mohali Medical Worker Suspicious Death Latest News: चंडीगढ़ के नजदीक स्थित मोहाली जिले में एक मेडिकल कर्मी की संदिग्ध मौत हुई है। हालांकि, शुरुवाती जांच में कर्मी द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि, मृतक कर्मी के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें लिखा है कि किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई न की जाए।

मगर मृतक कर्मी के परिजन हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं। परिजनों नए हत्या का शक जाहिर किया है। फिलहाल, मामले को लेकर स्थानीय पुलिस ने आगे की जांच और बनती कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस जांच में ही सबकुछ स्पष्ट हो पाएगा कि मामाल आत्महत्या का है या हत्या का।

मोहाली के मटौर क्षेत्र का मामला

दरअसल, यह पूरा मामला मोहाली के मटौर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। उक्त मृतक मेडिकल कर्मी एक निजी अस्पताल में कार्यरत था। मृतक की उम्र अभी 32 साल के करीब थी। मेडिकल कर्मी की मौत के बाद उसके शव को सामान्य अस्पताल मोहाली ले जाया गया था। जहां शव का पोस्टमार्टम किया गया। बहराल, आगे की जानकारी के साथ खबर अपडेट की जाएगी।

रिपोर्ट- निजी संवाददाता

यह भी पढ़ें- मोहाली में 15 साल की लड़की का रेप, 6 महीने की प्रेग्नेंट हुई; मिस्त्री ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए, पेट दर्द होने पर खुलासा

 

यह भी पढ़ें- पंजाब में भयभीत करने वाला बवंडर VIDEO; आसमान तक घूम रहा था तूफान, कई घर उजड़े, लोग घायल