Mohali Jhoola Accident News: मोहाली के मेले में अचानक गिरा चलता झूला, लोग गेंद की तरह उछलते हुए जमीन पर गिरे

चंडीगढ़ से सटे मोहाली में हुआ खौफनाक हादसा: मेले में अचानक गिरा चलता झूला, लोग गेंद की तरह उछलते हुए जमीन पर गिरे, मौके का मंजर रूह कंपा देने वाला

Mohali Jhoola Accident News

Mohali Jhoola Accident News

Mohali Jhoola Accident News : हंसती-खेलती जिंदगी में किसी बड़े हादसे की दस्तक किसी भी वक्त हो सकती है| यकीन नहीं होता है तो चंडीगढ़ के नजदीक स्थित पंजाब के मोहाली से सामने आया यह खौफनाक मंजर देख लीजिये| दरअसल, बीते रविवार की रात मोहाली के फेज 8 स्थित दशहरा ग्राउंड में आयोजित एक बड़े मेले में एक टावर झूला चलते हुए अचानक से जमीन पर आ गिरा|

बताया जा रहा है कि, जिस वक्त (रात लगभग 9 बजे) यह हादसा (Mohali Jhoola Accident) हुआ उस दौरान झूला टावर पर करीब 50 से 60 फ़ीट की ऊंचाई पर था व और ऊपर की ओर जा रहा था लेकिन इसी बीच एकदम से यह तेज स्पीड से नीचे आने लगा और देखते ही देखते कुछ सेकेंड्स में जमींदोज हो गया| झूले में कई लोग (लगभग 25 से 30 लोग) मौजूद थे| जहां झूला गिरने के साथ यह सभी लोग भी काफी बुरी तरीके से नीचे आकर गिरे|

जो वीडियो (Mohali Jhoola Accident) सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि लोग जमीन पर गिरकर गेंद की तरह से उछलते हैं और फिर से जमीन पर गिरते हैं| फिलहाल, इस हादसे में गनीमत इतनी रही है कि किसी की जान नहीं गई है| लेकिन कई लोग गंभीर रूप से घायल जरूर हुए हैं| जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है| घायलों में बच्चे और महिलायें भी शामिल हैं| घायलों को सिर, गर्दन, पीठ, कमर, पेट और नाक आदि पर गंभीर चोटें आई हैं|

झूला गिरने का वीडियो

 

लोग समझ ही नहीं पाए कि हुआ क्या?

बतादें कि, झूले में बैठे लोग जितने आनंद से झूले की सवारी का मजा ले रहे थे| उतने ही आनंद से देखने वाले नीचे खड़े होकर टावर पर घूमते वाले इस झूले को देख भी रहे थे| सब इस बात से बिलकुल अंजान थे कि थोड़ी ही देर में एक बड़ा हादसा उनके बीच कोहराम मचाने वाला है| बतादें कि, जैसे ही झूला ऊपर से नीचे आकर गिरा| मौके पर भगदड़ और चीख-पुकार मच गई| झूले से गिरने वाले तो अपना होश खो ही बैठे थे साथ ही आस-पास के लोग भी स्तब्ध रह गए कि आखिर ये क्या हो गया| खैर, हादसे के बाद आनन-फानन में एम्बुलेंस बुलाई गईं| कइयों को निजी गाड़ियों से भी अस्पताल ले जाया गया|

पुलिस-प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची

इधर, हादसे (Mohali Jhoola Accident) की सूचना जैसे ही स्थानीय पुलिस-प्रशासनिक टीम को हुई तो वहां भी हड़कंप मच गया और पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी भी मौके को रवाना हुए| अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया है और इस हादसे को लेकर जांच शुरू कर दी है| प्रशासन का कहना है कि जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी| फिलहाल, इस हादसे ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगा दिया है। क्योंकि बताया जा रहा है कि मेले का प्रबंधन सही ढंग से नहीं था| प्रशासनिक अधिकारियों ने मेले के आयोजन की मंजूरी देने के बाद यह देखना तक मुनासिब नहीं समझा कि मेले में सुरक्षा प्रबंधन या और प्रबंध इंतजाम पूरे हैं या नहीं।

आखिर झूला गिरा कैसे?

इधर, सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर झूला गिरा तो गिरा कैसे? क्या इसे चलाने के पहले चेक नहीं किया गया था? क्या इसे ऐसे ही लापरवाही से भगवान भरोसे चलाया जा रहा था? झूले में क्या अचानक से कोई खराबी आई? झूले में अगर अचानक खराबी आई तो क्या इसके स्टाफ को पहले अंदेशा नहीं हुआ? बरहाल, तमाम तरह के सवाल हैं जिनपर जांच होगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी| मेले के आयोजकों को ही इनका जवाब देना होगा|