मोहाली सेहत विभाग की सलाह कोरोना से बचना है तो मास्क लगाकर निकले
Mohali Corona News
सर्दी, जुकाम या बुखार है हो तो तुरंत करवाए कोरोना टेस्ट
मोहाली। Mohali Corona News: ट्राइसिटी में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच मोहाली जिला सेहत विभाग(Mohali District Health Department) ने लोगों को नसीहत दी है कि महामारी से बचने के लिए मास्क लगाने संबंधी जरूरी सावधानियों का पालन करे। तभी महामारी की चपेट से बचा जा सकता है। इसके अलावा वहीं, जिन लोगों को सर्दी, जुकाम बुखार आदि है, वह सरकारी सेहत संस्थाओं(public health institutions) में जाए। साथ ही अपना कोविड टेस्ट करवाए। सेहत विभाग की हेल्पलाइन नंबा 104 पर भी संपर्क किया जा सकता है। सिविल सर्जन डॉ. आदर्श पाल कौर ने0 लोगों को सलाह दी है कि वह अपनी नैतिक जिम्मेदारी को समझते हुए भीड वाले इलाकों में न जाए। बार बार हाथ धोने की आदत को अपनाए। उन्होंने सलाह दी है कि भीड़ वाले स्थानों, सार्वजनिक स्थानों, सिनेमा हाला व खरीदारी केंद्रों व दुकानों में मास्क पहनकर जाए। जिला सेहत विभाग ने कोविड के मामलों के बढ़ने के बाद सैंपलिंग का काम तेज कर दिया है। जिले की विभिन्न् सेहत संस्थाओं में कोविड के सैंपल लिए जा रहे हैं। वही, कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण भी जरूरी है। अगर टीकरण के बाद भी अगर कोई व्यक्ति कोविड का शिकार हो जाता है तो उसे अस्पताल में भरती करवाने जरूरत नहीं पड़ती है।
यह पढ़ें: