डेरा बस्सी में बदमाशी का नंगा नाच; बदमाशों ने डायग्नोस्टिक सेंटर पर दिनदाहड़े की गोलीबारी, बोले- हम इस गैंग के, 101 गोलियां चलेंगी
Mohali Dera Bassi Firing Apollo Diagnostic Center Crime News
Dera Bassi Firing: मोहाली जिले के डेरा बस्सी में बदमाशी का नंगा नाच देखने को मिला है। यहां बदमाश इतने बेखौफ दिख रहे हैं कि उनमें पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। वह दिनदाहड़े वारदात कर रहे हैं। शनिवार दोपहर डेरा बस्सी के शक्ति नगर कॉलोनी में स्थित एक डायग्नोस्टिक सेंटर पर बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने गोलीबारी कर दी। बदमाश डायग्नोस्टिक सेंटर के रिसेप्शनिस्ट के पास एक धमकी भर पत्र छोड़कर फरार हो गए। वहीं इस वारदात के बाद जहां डायग्नोस्टिक सेंटर के सभी कर्मी और आए लोग दहशत में आ गए तो साथ ही डेरा बस्सी में आसपास भी इस वारदात को लेकर लोग सहमे हुए देखे जा रहे हैं.
बोले- हम इस गैंग के, 101 गोलियां चलेंगी
बताया जाता है कि, यह पूरी वारदात शनिवार दोपहर करीब पौने एक बजे की है। जिस समय बाइक सवार होकर आए ये दोनों दो नकाबपोश बदमाश अपोलो डायग्नोस्टिक सेंटर में एंटर हुए।बताते हैं कि, जब बदमाश डायग्नोस्टिक सेंटर में अंदर घुसे। तो उनमे से एक ने सेंटर की रिसेप्शनिस्ट कर्मी उषा को एक पर्ची थमाई। इसके बाद जब बदमाश बाहर निकले तो एक राउंड हवाई फायर कर फरार हो गए। वहीं गोली चलते ही वहां मौके पर अफरा तफरी मच गई।
बदमाशों की पर्ची में क्या लिखा?
बदमाशों ने जो पर्ची दी उसमें लिखा था- हम कौशल चौधरी गैंग की तरफ से हैं और उनके कहने पर यह काम किया है और अगर आप अपनी सलामती चाहते हो तो दिए गए व्हाट्सएप नंबर द्वारा बात करें। नहीं तो आज एक गोली चली है कल 101 गोलियां चलेंगी। इसको मजाक ना समझें। बताया जा रहा है कि अपोलो सेंटर के मालिक राजेंद्र बंसल के नाम यह धमकी थी।
पुलिस थाने से कुछ दूरी पर यह डायग्नोस्टिक सेंटर
खास बात यह है कि, यह अपोलो डायग्नोस्टिक सेंटर डेरा बस्सी पुलिस थाने से कुछ दूरी पर स्थित है। इससे समझ आता है कि, शहर में कानूनी व्यवस्था की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। इससे पहले भी कुछ महीनो पूर्व शहर में सरेआम गोलियां चलने की घटनाएं हुई हैं। फिलहाल इस ताजी वारदात को लेकर मौके पर डेराबस्सी पुलिस प्रभारी मनदीप सिंह व अन्य अधिकारियों ने भी दौरा किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।