BJP नेता तजिंदर बग्गा के मामले में फिर नया ट्विस्ट: अब मोहाली कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया, फिर दिल्ली जाएगी Punjab Police और होगा हाईवोल्टेज ड्रामा?

BJP नेता तजिंदर बग्गा के मामले में फिर नया ट्विस्ट: अब मोहाली कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया, फिर दिल्ली जाएगी Punjab Police और होगा हाईवोल्टेज ड्रामा?

Mohali court issues an arrest warrant against Tajinder Pal Singh Bagga

Mohali court issues an arrest warrant against Tajinder Pal Singh Bagga

Tajinder Pal Singh Bagga Case Updates : दिल्ली बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर मामला शांत नहीं हो रहा है| दरअसल, अब मोहाली कोर्ट ने तजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है| मोहाली कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए पंजाब पुलिस को बग्गा को गिरफ़्तार करने और कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल, ऐसे में अब पंजाब पुलिस फिर से तजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ़्तार करने दिल्ली जा सकती है| माना जा रहा है कि, इस गिरफ्तारी को लेकर फिर से कहीं हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को न मिले...

दरअसल, इससे पहले बीते शुक्रवार की सुबह पंजाब पुलिस ने तेजिंदर को गिरफ्तार किया था, लेकिन उन्हें अपने साथ पंजाब लाने में कामयाब नहीं हो पाई थी| हुआ यूं कि जब पंजाब पुलिस ने तजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ्तार किया तो दिल्ली पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज करते हुए अपनी कार्रवाई की और इधर अपहरण की सूचना पर हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस को पंजाब आते हुए कुरुक्षेत्र में ही रोक लिया| हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस को आगे नहीं बढ़ने दिया| इस दौरान पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने तजिंदर बग्गा को अपने साथ ले जाने को लेकर हरियाणा पुलिस के अधिकारियों से काफी बातचीत की लेकिन हरियाणा पुलिस के साथ बात बन नहीं पाई|

आखिरकार, हरियाणा पुलिस तजिंदर बग्गा को अपने साथ कुरुक्षेत्र के थानेसर सदर थाना ले गई| बाद में हरियाणा पुलिस ने दिल्ली पुलिस को बुलाकर तजिंदर बग्गा को उसके हवाले कर दिया| मतलब, दिल्ली पुलिस तजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस के कब्जे से छुड़ा दिल्ली वापिस ले आई और देखते ही देखते पंजाब पुलिस के हाथ खाली रह गए|

पंजाब पुलिस ने दिया ये बयान....

इधर, पंजाब पुलिस का कहना था कि तजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ आपत्तिजनक और भड़काऊ बयानबाजी को लेकर मोहाली में FIR दर्ज हुई है| जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई| पंजाब पुलिस ने कहा कि हरियाणा पुलिस ने कुरुक्षेत्र में पंजाब पुलिस को अवैध तरीके से रोका और इसके बाद जो भी हुआ यह सब गैरकानूनी है| फिलहाल, तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर अब पंजाब सरकार की तरफ से पंजाब--हरियाणा हाईकोर्ट का रुख किया गया है| मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है| लेकिन ऐसे में मोहाली कोर्ट का गिरफ्तारी वारंट जारी करना... देखना होगा कि अब क्या होता है?

यह पढ़ें - BJP नेता तजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी का मामला: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने सुनवाई टाली, देखिये क्या हुआ?

 

गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर बग्गा के पिता का बयान...

वहीं, मोहाली कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद तजिंदर पाल सिंह बग्गा के पिता का बयान सामने आया है| तजिंदर पाल सिंह बग्गा के पिता प्रीत पाल सिंह ने कहा कि किसी न किसी बहाने से तजिंदर बग्गा को लपेटने की कोशिश हो रही है| लेकिन हम केजरीवाल के लपेटे में नहीं आएंगे और आतंक के रूप में उनके सामने छाएं रहेंगे। दिल्ली पुलिस हमें सुरक्षा प्रदान कर रही है। हम क़ानून की लड़ाई लड़ेंगे|