मोहाली में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग; ज्वालामुखी की तरह धधक रही, कई लोग झुलसे, दूर-दूर तक काला धुआं छाया, इलाके में दहशत
Mohali Chemical Factory Fire Many Injured Latest Updates
Mohali Chemical Factory Fire: मोहाली में कुराली के नजदीक एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। आग की तेज लपटों में पूरी फैक्ट्री ज्वालामुखी की तरह धधक रही है। आग पर काबू पाने के लिए मोहाली और रोपड़ से फायर बिर्गेड की कई गाडियां मौके पर पहुंची हुईं हैं। पुलिस-प्रशासन और हेल्थ की टीमें भी मौके पर मौजूद हैं। फैक्ट्री के आसपास के क्षेत्र में आग न फैल पाए। इसके लिए व्यवस्था की जा रही है। आग के विकराल रूप को देख इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
पांच लोगों के झुलसने की खबर
आग की इस घटना में पांच लोगों के झुलसने की खबर है। जिनमें से दो लोगों को इलाज के लिए मोहाली सिविल हॉस्पिटल लाया गया है। इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। जबकि तीन अन्य का इलाज इलाके के ही एक अस्पताल में चल रहा है।
दूर-दूर तक काले धुएं का गुबार छाया
फैक्ट्री में लगी आग के बाद दूर-दूर तक काले धुएं का गुबार छाया हुआ है। इलाके के लोग धुएं से परेशानी का सामना भी कर रहे हैं। ये धुआं आँखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत पैदा कर रहा है। दरअसल, धुआं केमिकल युक्त है। जिसके चलते यह जहरीला धुआं भी लोगों के लिए खतरा बना हुआ है।
एएनआई के हवाले से वीडियो