मोहाली braking शहर के इलाकों में कार लूट कर दहशत फैलाने वाले गिरोह के 3 सदस्य हथियारों के साथ गिरफ्तार
3 Members of Terror Gang Arrested
नयागांव। 3 Members of Terror Gang Arrested: डॉ. संदीप गर्ग, आईपीएस, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला मोहाली ने मुल्लांपुर के डीएसपी कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर जानकारी दी कि जिला एसएएस नगर मोहाली में पिछले दिनों कार छिनतई की घटना को अंजाम देने वाला गिरोह सक्रिय था, जिसके माध्यम से अपराधियों को जिलों में अंजाम दिया गया था, श्री अमनदीप सिंह बराड़, पीपीएस, कप्तान पुलिस (जांच), एसएएस नगर और श्री गुरशेर सिंह, पी.पी.एस, पुलिस उप कप्तान (जांच), मोहाली द्वारा पता लगाया जाना था। सीआईए स्टाफ मोहाली के प्रभारी शिव कुमार की देखरेख में विभिन्न टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने रंगदारी गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे अवैध हथियार और चोरी की संपत्ति बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है । डॉ. गर्ग ने और जानकारी देते हुए बताया कि जिले में पिछले दिनों हुई कार चोरी के संबंध में मु. 493 दिनांक 24-11-2022 यू/डी 379-बी, 34 आईपीसी, 25 आर्म्स एक्ट पुलिस थाना सोहना (गलाजा कर), मु:सं. 129 दिनांक 25-11-2022 यू/डी 379-बी, 34 आईपीसी, 25 आर्म्स एक्ट थाना फेस-11 मोहाली (वर्ण कार) एवं मु:सं. 142 दिनांक 18-12-2022 ए/डी 341,379बी,506,34 आई.पी.सी., 25 आर्म्स एक्ट थाना मोटर (सियाज कार) अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज किया गया था, जो इन अपराधियों का पता लगाने के लिए सी आई ऐ .स्टाफ एसएएस नगर की विभिन्न टीमों को किया गया था. बनाया गया, जिसके द्वारा वैज्ञानिक/तकनीकी विधियों और मानव स्रोत की मदद से कार चोरी के आरोपी वरयाम सिंह पुत्र बछितर सिंह निवासी ग्राम धीमियावाली थाने का पता लगाया गया.सदर फाजिल्का जिला फाजिल्का एक पिस्टल .32 बोर और घटना में प्रयुक्त कार होंडा सिविक नंबर डीएन 3 सीएके। 7861 व उसके दो साथियों सुखपाल सिंह उर्फ पालू पुत्र सतनाम सिंह निवासी ग्राम अर्निवाला थाना अरनीवाला जिला फाजिल्का व प्रीतपाल सिंह उर्फ प्रीत पुत्र अमरजीत सिंह निवासी ग्राम अरनीवाला थाना अरनीवाला जिला फाजिल्का सहित दो को मोहाली से गिरफ्तार किया गया है. पिस्टल करिया वर्णा और सियाज कारा को अरनीवाला थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.मामले के आरोपी जलालाबाद निवासी अरविंद सोढी को गिरफ्तार किया गया है और उसकी तलाश की जा रही है. मामले की जांच जारी है, आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया जा रहा है और गहनता से पूछताछ की जा रही है, जिनसे और भी अहम खुलासे होने की संभावना है.आरोपी 1) सुखपाल सिंह उर्फ पालू पुत्र सतनाम सिंह निवासी ग्राम अरनीवाला पुलिस थाना अरनीवाला जिला फाजिल्का उमर करीब 23 वर्ष 2) प्रीतपाल सिंह उर्फ प्रीत पुत्र अमरजीत सिंह निवासी ग्राम अरनीवाला थाना अरनीवाला जिला फाजिला उम्र लगभग 20 वर्ष 3) वरयाम सिंह पुत्र बचीतर सिंह निवासी ग्राम धमियावाली थाना सदर फजिलका जिला फाजिलका उम्र करीब 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।घटना को अंजाम देने का तरीका यह था कि गिरोह फाजिलका से रात के समय आता था और राहगीरों को बंदूक की नोंक पर रोककर उनसे कार छीनकर फरार हो जाता था और कार को बेच दिया जाता था। इनके पास से चोरी की गई ये कारें हैं- 1) होंडा सिविक-01 (घटना में प्रयुक्त), 2) वरना-01 (छीनी हुई), 3) सियाज-01 (छीनी हुई), 4) (गलाजा कार)-01 (छीनी हुई)। तलाशी के दौरान इनके पास से ये हथियार 1) पिस्टल .32 बोर- 03 व जिंदा कारतूस 32 बोर- 24 भी बरामद हुए ।
यह पढ़ें: