Dengue Patients in Mohali: मोहाली बना डेंगू कैपिटल, अब तक 576 केस आए सामने
Dengue Patients in Mohali
जिला प्रशासन ने डेगू से निपटने के लिए झोंकी ताकत
मोहाली। Dengue Patients in Mohali: वीआईपी जिला डेंगू कैपिटल बनने की तरफ बढ़ रहा है। अब 576 लोगों को डेंगू संक्रमित हो चुके है। गत साल की तरह इस बार भी डेराबस्सी और खरड़ ब्लॉक डेंगू के हॉटस्पॉट बनकर उभरे है। हालांकि सेहत विभाग ने जुलाई से ही सर्वे करना शुरू कर दिया था। मोहाली के नौ ब्लॉकों में लगातार विभाग की टीमें पहुंच रही हैं। वहीं विभाग के डॉक्टर ने बताया कि ओपीडी में आ रहे गंभीर मरीजों का ही टेस्ट किया जा रहा है जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है उन्हें इतिहास रखने के लिए कहा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने ब्लॉक स्तर पर अस्पतालों में फ्लू कॉर्नर बनाए गए हैं। कोई भी व्यक्ति सीधे तौर पर अपना डेंगू का टेस्ट फ्री में करवा सकता है। यह सुविधा मोहाली, खरड़ और डेराबस्सी के सिविल अस्पताल में दी जा रही है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने कोविड हेल्पलाइन नंबर 62391-16649 को ही डेंगू हेल्पलाइन बनाया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से रेडियो, टीवी और अन्य मीडिया माध्यम के जरिये डेंगू की बीमारी से संबंधित जागरूकता फैलाई जा रही है।
जिले में अभी सक्रिय केस
मोहाली 164
डेराबस्सी 81
खरड़ 76
जीरकपुर 32
कुराली 9
नयागांव 3
62391-16649 पर कर सकते हैं संपर्क
मोहाली जिले के आसपास इलाकों में लगातार डेंगू के केस देखे जा रहे हैं। ऐसे में हमारी टीमें सर्वे पर जोर दे रही है। वहीं निगम को भी डेंगू को ध्यान में रखते हुए सफाई और खड़े हुए पानी पर नजर रखने के लिए बार-बार कहा जा रहा है। इसके अलावा अब तक शहर में ही फॉगिंग करवाई जा रही थी। लेकिन बढ़ रहे केस देखते हुए निगम को पत्र लिखा है कि वे शहरों के साथ ग्रामीण इलाकों में भी फॉगिग करवाएं, जो शुक्रवार से शुरू की जाएगी। साथ ही मेेरी जिले के सभी लोगों से अपील है कि वे अपने घरों को साफ रखें। कहीं भी साफ पानी जमा हो तो उसे तुरंत ढकें। -डॉ. आदर्शपाल कौर, सिविल सर्जन मोहाली