मोहाली: मेयर जीती सिद्धू के भाई के घर इलेक्शन कमीशन की रेड
- By Vinod --
- Friday, 18 Feb, 2022
Mohali: Election commission raid at the house of Mayor Jitti Sidhu's brother
मोहाली (सागर पाहवा)। मोहाली के मेयर अमरजीत सिंह के भाई बलबीर सिंह सिद्धू के घर पर इलेक्शन कमीशन की रेड जारी है। शुक्रवार रात 11 बजे बलबीर सिद्धू के की सेक्टर-78 स्थित कोठी पर भारी पुलिस बल तैनात दिखाई दिया।
यह रेड अचानक हुई और रेड देर रात तक जारी है।