दिल्ली चुनाव में मोदी का धमाकेदार वार: AAP के झूठे वादों का पर्दाफाश, विकास की गारंटी की बात
- By Arun --
- Sunday, 02 Feb, 2025
Modi's Fiery Address: Exposing AAP's False Promises and Pledging Genuine Development in Delhi
नई दिल्ली, 2 फरवरी: Modi Slams AAP, Promises Real Development: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनसभा में आम आदमी पार्टी (AAP) पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि AAP की गलत नीतियों और झूठी घोषणाओं के चलते दिल्ली के पिछले 11 साल बर्बाद हो गए हैं। मोदी ने कहा कि चुनाव से पहले ही "झाड़ू के तिनके बिखरने लगे हैं" और बताया कि AAP के कई नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं।
जनता से अपील
मोदी ने दिल्ली के हर परिवार से अपील की कि वे सही सरकार को मौका दें, क्योंकि उनकी सरकार काम पूरा करने की गारंटी देती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि चाहे गरीब हो या मिडिल क्लास, हर किसी के लिए काम होगा और दिल्ली में ऐसी सरकार बनानी है जो विकास करे, न कि बहानों में उलझ जाए।
विकास की गारंटी
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि उनके वादे केवल शब्द नहीं हैं, बल्कि ठोस योजनाओं पर आधारित हैं। उन्होंने बताया कि विकसित भारत के निर्माण के लिए गरीब, युवा, किसान और महिलाओं के लिए चार मुख्य स्तंभ मजबूत किए गए हैं। सरकार ने गरीबों को मुफ्त अनाज, उपचार और आवास सुविधाएँ प्रदान की हैं और आगामी बजट में इन गारंटियों को और भी सुदृढ़ करने की योजना है।
विपक्ष पर हमला
मोदी ने विपक्ष पर भी तीखा हमला करते हुए कहा कि AAP केवल झूठे वादे करता है। उन्होंने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार वही करते हैं जो उन्होंने वादा किया है, जबकि AAP के नेता अपनी झूठी घोषणाओं के जरिए जनता को भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि गलतियां होती हैं, तो देशवासी उन्हें माफ नहीं करेंगे।
आगामी बजट और भविष्य की योजना
मोदी ने बताया कि अगले पाँच सालों में दिल्ली में एक पक्की सरकार का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर AAP सत्ता में आई, तो दिल्ली के पाँच साल फिर से बर्बाद हो जाएंगे। इस संबोधन में मोदी ने यह विश्वास दिलाया कि उनकी सरकार की गारंटी का मतलब है कि जो वादे किए जाते हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा।