हाथ जोड़ता हूं, बस 5 मिनट मुझे सुन लो... मंच पर भाषण देने पहुंचे थे CM केजरीवाल, लेकिन सामने आ गई अजीब स्थिति
Modi-Modi Slogan in CM Arvind Kejriwal Speech
Modi-Modi Slogan in Kejriwal Speech: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज पूर्वी दिल्ली में गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (GGSIPU) के नए कैंपस का उद्घाटन करने पहुंचे थे। लेकिन इस दौरान केजरीवाल के लिए एक अजब सी स्थिति पैदा हो गई। दरअसल, उद्घाटन के बाद जब केजरीवाल मंच पर अपना संबोधन देने पहुंचे तो मौके पर 'हो-हो' और 'मोदी-मोदी' की तेज नारेबाजी शुरू हो गई। जिसे केजरीवाल भी शांत नहीं कर पाए। केजरीवाल ने हाथ जोड़कर लोगों से शांत हो जाने का निवेदन भी किया लेकिन लोग नहीं माने।
केजरीवाल ने कहा, 'काश, इन नारों से शिक्षा व्यवस्था अच्छी हो सकती तो... मेरा आप लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन है। इस पार्टी वालों से और इस पार्टी वालों से भी... मेरी 5 मिनट बात सुन लो। नहीं पसंद आए तो बाद में नारे लगा लेना। एक बार बोल तो लेने दो... इसके बाद केजरीवाल थोड़ी देर के लिए चुप हो गए और मौके पर लोगों की चीख-चिल्लाहट जारी रही और नारे लगते रहे।
इसके बाद केजरीवाल ने एक बार फिर आग्रह करते हुए कहा कि अगर आप इजाजत दें तो मैं 5 मिनट बोल लेता हूं। अगर मेरी बात अच्छी न लगे तो मेरी बात छोड़ जाना। लेकिन लोग नहीं माने और मौके पर चीख-चिल्लाहट मची रही। इसके बाद केजरीवाल बोलते रहे, 'सब कोई बैठ जाओ। बैठ जाओ।' बैठ जाओ सब लोग...
वीडियो देखिए