मोदी सरकार ने महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर व सशक्त : संजय टंडन
Lok Sabha Elections 2024
पदयात्रा को मिल रहा जनसमर्थन, पदयात्रा के दौरान लोगों से सीधा संवाद कर रहे हैं भाजपा उम्मीदवार
चंडीगढ़, 22 मई। Lok Sabha Elections 2024: भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल में महिलाएं आत्मनिर्भर और सशक्त बनी हैं। ड्रोन दीदी के जरिये महिलाओं को ड्रोन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जोकि 21वीं सदी में क्रांतिकारी कदम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के जरिये स्वच्छ खाना पकाने के गैस पहुंचाकर महिलाओं को न केवल धुएं से छुटकारा दिलाया है। मोदी सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लाखों परिवारों को एलपीजी कनेक्शन वितरित किए, जिससे न केवल महिलाओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा में सुधार हुआ है, महिलाओं को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण कदम भी है।
बुधवार को भाजपा उम्मीदवार से मॉडर्न हाउसिंग कांप्लेक्स से अपनी पद यात्रा की शुरुआत जोकि सेक्टर-21 मार्केट व सेक्टर-30 से होकर गुजरी। यात्रा के दौरान संजय टंडन को जनसमर्थन मिला, जिसमें बड़ी संख्या में युवा व महिलाएं शामिल रहीं।
उन्होंने महिलाओं के उत्थान को लेकर शुरू की गई नई पहलों का जिक्र करते हुए कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत माता-पिता या कानूनी अभिभावक 10 साल से कम उम्र की बेटी के नाम पर बचत खाता खोल सकते हैं और आकर्षक ब्याज दरें और ऋण लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य व कल्याण के लिए गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिलाओं को अपने नवजात शिशुओं के उचित पोषण और स्वास्थ्य देखभाल सुनिश्चित करने के लिए वित्तीय सहायता के तौर पर 'मातृत्व लाभ कार्यक्रम' शुरू किया है। मोदी सरकार ने 10 साल के कार्यकाल में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए महिला आरक्षण विधेयक 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' पारित किया है, जिसके तहत लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने के लिए पारित किया गया था।
लिंगानुपात सुधार में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम हुआ सार्थक साबित
भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटियों की सुरक्षा और कल्याण के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की शुरुआत की, जोकि लिंगानुपात सुधार में कारगर साबित हुआ। उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान से न केवल लड़कियों के प्रति जागरूकता बढ़ी है बल्कि बल्कि लैंगिक समानता और शिक्षा के प्रति सामाजिक सोच में भी बदलाव आया है।
उन्होंने आश्वास्त किया कि सांसद निर्वाचित होने के बाद सभी स्थानीय मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल कराया जाएगा। इसके साथ ही टंडन ने पहली जून को राष्ट्र हित में पूरे उत्साह के साथ मतदान करने का आह्वान किया।