अर्थ व्यवस्था को कमजोर करने के लिए मोदी सरकार पूरी तरह जिम्मेदार-बंसल
अर्थ व्यवस्था को कमजोर करने के लिए मोदी सरकार पूरी तरह जिम्मेदार-बंसल
चंडीगढ़। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व सांसद पवन कुमार बंसल ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भारत सिर्फ 8 साल पहले दुनिया में सबसे अधिक तेज़ी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्थाओं में से एक था, परन्तु भारत की विकास दर लगातार हर साल एक नए निचले स्तर पर आ रही है, जिसके कारण पिछली सरकारों द्वारा गरीबी रेखा से ऊपर लाकर मध्यम वर्ग में लाए गये करोड़ों लोग वापस गरीबी रेखा के नीचे आने पर मजबूर हो गए हैं.आज दुनिया भर में कभी सबसे मजबूत अर्थव्यवस्थाओं में से एक रही हमारे देश की अर्थव्यवस्था को नष्ट करने के लिए मोदी सरकार पूरी तरह फेल हों चुकी हे ।पवन बंसल चंडीगढ़ कांग्रेस भवन में रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
बंसल ने अमीर उद्योगपतियों पर लगाए जाने वाले कॉरपोरेट टैक्स में बार-बार कटौती और उन्हें दिए गए करोड़ों रुपये के ऋणों की माफी की आलोचना करते हुए कहा कि गरीबों और मध्यम वर्ग द्वारा उपभोग की जाने वाली आवश्यक वस्तुओं और खाद्य पदार्थों पर न बर्दाश्त होने वाले कर लगा दिए गये हैं. इस कारण से देश में आर्थिक असमानता बड़े पैमाने पर बढ़ रही है. बंसल ने आगे कहा कि आज देश में मौजूद बेरोजगारी की उच्च दर भी मोदी सरकार की गल्त नीतियों का ही परिणाम है, जो देश में युवाओं के भारी आक्रोश का कारण बन रही है. केन्द्र सरकार ने बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए मध्यम लघु और सूक्ष्म उद्यमों को भारी चोट पहुँचाई है, जो देश भर में रोजगार सृजन का प्रमुख स्रोत थे. ऐसा करने से रोज़गार के अवसर करीब करीब समाप्त हो गये हैं, जो देशवासियों को खास तौर पर युवाओं को आर्थिक बरबादी की तरफ धकेल रहे हैं. यह आरोप लगाते हुए कहां कि असंवेदनशील केंद्र सरकार पेट्रोलियम उत्पादों पर हर साल 4 लाख करोड़ रुपये के करीब उत्पाद शुल्क कमा रही है, उन्होंने भाजपा से अपने लिए अप्रत्याशित लाभ के लिए पेट्रोल और डीजल पर ज़रूरत से ज़्यादा कर लगाने से परहेज़ करना चाहिए ।
राहुल गांधी के नेतृत्व में 07 सितंबर 2022 से शुरू होने वाली 3570 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने की आवश्यकता पर बल देते हुए बंसल ने आरोप लगाया कि भाजपा द्वारा देश में साम्प्रदायिक सौहार्द और भाईचारे पर घातक हमले किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह हिंदुत्व के प्रतीक सावरकर ही थे, जिन्होंने 1924 में पहली बार द्वि-राष्ट्र सिद्धांत को प्रतिपादित किया था, जिसे बाद में मुस्लिम लीग ने भी अपनाया. उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि मौजूदा सरकार द्वारा भी पिछले आठ साल से उसी तरह का सांप्रदायिक जहर फैलाया जा रहा है जिसकी चेष्टा आज़ादी से पहले ऐसे ही साम्प्रदायिक संगठनों और नेताओं ने की थी. उन्होंने आगे कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य भाजपा द्वारा पैदा किया जा रहा सांप्रदायिक ध्रुवीकरण, सरकार द्वारा अपनी शक्तियों का दुरूपयोग करते हुए अपने राजनीतिक विरोधियों का दमन, मुद्रास्फीति, बेरोजगारी और अन्य मुद्दों पर केंद्र सरकार को निशाना बनाना है.
चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लक्की ने कहा कि 04 सितंबर 2022 को दिल्ली में "महंगाई पे हल्ला बोल" में चंडीगढ़ से 500 कार्यकर्ता
भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में भी चण्डीगढ़ से सैकड़ों कार्यकर्ता भाग लेंगे, जिनमें से कई पांच महीने की लंबी यात्रा में पूरा 3570 किलोमीटर का रास्ता तय करेंगे.।
इस मौक़े पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दर्शन दयाल जिन्दल, प्रदेश महासचिव विनोद शर्मा, कांग्रेसी नगर निगम पार्षद गुरबक्श रावत, गुरप्रीत गाबी, दर्शना, सचिन गालव, जिलाध्यक्ष रवि ठाकुर, सुरजीत ढिल्लों, प्रवीण नारंग और अन्य भी शामिल थे.।