बिहार के सहरसा, मधेपुरा, कटिहार, किशनगंज,पूर्णिया, अररिया में भूकंप के झटके:4.3 रही तीव्रता !
- By Arun --
- Wednesday, 12 Apr, 2023
4.5 magnitude earthquake hits in many parts of Bihar
Bihar News:बिहार के कई जिलों में बुधवार सुबह साढ़े 5 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। सहरसा, मधेपुरा, कटिहार, किशनगंज,पूर्णिया, अररिया में ये झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र रानीगंज और बनमनखी के बीच रहा। भूकंप से फिलहाल किसी भी तरह की नुकसान की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। बता दे किस सीमांचल के कई इलाके में सुबह-सुबह 5 बजे अचानक से भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसके बाद घबराहट में कई लोग आनन-फानन में अपने घरों से बाहर निकल गए। मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जहा तीव्रता 4.1 थी।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था। इससे पहले रविवार और सोमवार को भी देर रात 2 बजे करीब अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।