पार्कों के रखरखाव को लेकर मॉडल टाउन रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन मिली नपा सचिव से

पार्कों के रखरखाव को लेकर मॉडल टाउन रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन मिली नपा सचिव से

Model Town Residence Welfare Association

Model Town Residence Welfare Association

रतिया,7 मार्च (रिंपी जिंदल): Model Town Residence Welfare Association: मॉडल टाऊन रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन का शिष्टमंडल प्रधान सतपाल मंगला के नेतृत्व में मॉडल टाउन के पार्कों के रखरखाव को लेकर नगरपालिका सचिव शुभम् बादल से मिला। मॉडल टाऊन रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान सतपाल मंगला,विनोद जैन,रामकुमार मेहता,टीटू मेहता,भूपेंद्र सिंह,राजकुमार ने बताया कि एसोएिसशन को शहर के चार पार्कों के रखरखाव का जिम्मा दिया गया है, जिसमें तीन पार्क मॉडल टाउन के हैं जबकि एक पार्क शहर का है। रतिया मॉडल टाऊन में कुल पांच पार्क स्थित है, मॉडल टाऊन की बाकी दो पार्कों का जिम्मा किसी अन्य संस्था को दिया गया है। उन्होंने बताया कि रतिया मॉडल टाऊन रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन का उद्देश्य मॉडल टाऊन के निवासियों के वेलफेयर के लिए काम करना है। इस उद्देश्य के साथ वे मॉडल टाऊन की पार्कों के रखरखाव का काम संभालते हैं। मॉडल टाऊन के एरिया से बाहर की पार्कों को संभालना उनके नियमों में नहीं है। मॉडल टाऊन की दो अन्य पार्कों का रखरखाव का काम अन्य संस्था को दिया गया है। वे मॉडल टाऊन की पार्कों को संभालने के लिए तैयार हैं और हमें अनुभव भी है,तो मॉडल टाऊन के पार्क को किसी अन्य संस्था को देना तर्कसंगत नहीं है। उन्होंने सचिव से मांग करते हुए कहा कि मॉडल टाऊन की पांचों पार्को पार्क नंबर 1 से पार्क नंबर 5 तक का रखरखाव का जिम्मा रतिया मॉडल टाऊन रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन को दिया जाए। इस मौके पर सफाई निरीक्षक औंकार भी मौजूद थे।