जमीन खा गई या आसमान निगल गया... दिव्या की हत्या के 48 घंटे बाद भी पुलिस को नहीं मिली लाश और BMW
Model Divya Pahuja Murder Case
Model Divya Pahuja Murder Case: मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस में कई सवाल अब तक अनसुलझे हैं. पुलिस को दिव्या पाहुजा की लाश अब तक नहीं मिल सकी है. गुरुग्राम पुलिस लाश को बरामद करने का प्रयास कर रही है. इसी के साथ हत्या के मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह, हेमराज और ओम प्रकाश से भी लगातार पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के आधार पर पुलिस की टीम पंजाब पहुंची है.
पुलिस को अनुमान है कि शायद आरोपियों ने दिव्या की लाश को पंजाब में ठिकाने लगाया है. आशंका जताई जा रही है कि लाश घग्गर नदी में फेंक दी है. जिस रास्ते आरोपी बीएमडब्ल्यू कार से लाश को लेकर गए थे, पुलिस उस रास्ते के सीसीटीवी खंगाल रही है. दिव्या पाहुजा का मोबाइल भी अब तक नहीं मिला है.
पूछताछ में आरोपी अभिजीत ने पुलिस को बताया था कि दिव्या के मोबाइल में उसके अश्लील फोटो थे, उसी को लेकर वह ब्लैकमेल कर रही थी. अभिजीत ने दिव्या से मोबाइल का पासवर्ड मांगा था, दिव्या ने जब उसे पासवर्ड नहीं दिया तो गोली मार दी थी. इस केस में दिव्या का मोबाइल बेहद अहम है. फिलहाल मोबाइल की तलाश में पुलिस जुटी है.
आरोप है कि होटल मालिक अभिजीत ने दिव्या के शव को ठिकाने लगाने के लिए साथियों को 10 लाख रुपये दिए थे. अभिजीत के दोनों साथी दिव्या के शव को अभिजीत की नीले रंग की BMW कार संख्या DD03K240 की डिग्गी में डालकर फरार हो गए थे. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है.
पुलिस को मुख्य आरोपी अभिजीत ने क्या बताया?
मुख्य आरोपी अभिजीत ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि कुछ दिनों से ज्यादा पैसों की मांग कर रही थी. 2 जनवरी को वह दिव्या को लेकर होटल पहुंचा, वहां वो तस्वीरें डिलीट करने को कहा. जब उसके मोबाइल का पासवर्ड मांगा तो नहीं बताया. इसी बात को लेकर गुस्सा आ गया और गुस्से में दिव्या को गोली मार दी.
आरोपी ने पुलिस को बताया कि दिव्या की मौत के बाद शव को होटल के दो कर्मचारी हेमराज और ओम प्रकाश के साथ मिलकर बीएमडब्ल्यू (BMW) कार में डाला. इसके बाद दो अन्य साथियों को बुलाकर शव ठिकाने लगाने के लिए कार उनको दे दी. पुलिस लाश को लेकर फरार होने वालों की तलाश में जुटी है.
कौन थी मॉडल दिव्या पाहुजा, जिसकी कर दी गई हत्या
मॉडल दिव्या गुरुग्राम के बलदेव नगर की रहने वाली थी. वह कभी हरियाणा के गैंगस्टर संदीप गाडोली की गर्लफ्रेंड हुआ करती थी. हरियाणा पुलिस को संदीप की तलाश थी. 7 फरवरी 2016 को हरियाणा पुलिस को खबर लगी कि संदीप मुंबई के अंधेरी में मौजूद एक होटल में है. इसके बाद पुलिस वहां पहुंच गई और संदीप का एनकाउंटर हो गया.
मुंबई में गैंगस्टर संदीप गाडोली के एनकाउंटर के वक्त होटल में थी दिव्या
गैंगस्टर संदीप गाडोली के एनकाउंटर के वक्त दिव्या भी मुंबई के उसी होटल में मौजूद थी. वह गैंगस्टर संदीप गाडोली एनकाउंटर केस में मुख्य गवाह भी थी. हरियाणा पुलिस ने जब संदीप गाडोली का एनकाउंटर कर दिया, तो इस मामले की जांच मुंबई पुलिस ने की. मुंबई पुलिस ने इस केस में दिव्या को गवाह बनाया. इसी के साथ दिव्या पर अपने बॉयफ्रेंड यानी संदीप गाडोली के खिलाफ हरियाणा पुलिस से मुखबिरी का आरोप लगा.
दिव्या की बहन ने शिकायत में बताया- हत्या में किसकी साजिश
इस पूरे मामले में दिव्या के परिजनों ने दिव्या की हत्या के पीछे गैंगस्टर संदीप गाडोली की बहन सुदेश कटारिया और भाई ब्रह्मप्रकाश का हाथ बताया है. दिव्या के परिजनों ने सुदेश और ब्रह्मप्रकाश के खिलाफ हत्या की साजिश के तहत शिकायत दर्ज कराई है.
दिव्या पाहुजा की बहन ने शिकायत में कहा है कि दिव्या से 2 जनवरी की सुबह तक उसकी बात हुई, लेकिन रात होते ही उसका नंबर नॉट रीचेबल आने लगा. शक होने पर होटल मालिक अभिजीत को फोन किया, लेकिन उसने कुछ भी बताने में आनाकानी की. इसके बाद उसकी हत्या की खबर आई.
यह पढ़ें:
Haryana : बड़े बुजुर्गों के पदचिन्हों पर चलकर जीवन में सफलता पाएं: देवेंद्र सिंह बबली