सेक्टर 6 अस्पताल शिशु वार्ड से मोबाइल चोरी पुलिस ने नहीं लिखी शिकायत
Mobile theft from Sector 6 hospital
"पंचकूला: Mobile theft from Sector 6 hospital: पीड़ित साहिल शिकायतकर्ता ने बताया की बच्चों की तबीयत बिगड़ने से इलाज करवाने सेक्टर 6 हॉस्पिटल मैं बीते कल से एडमिट है आज सुबह लगभग 5:00 शिशु वार्ड से मेरी पत्नी का मोबाइल चोरी हुआ जिसमें लगभग 15 ₹. नागदी और जरूरी दस्तावेज भी थे और जहां हम थे वहां से लगभग दो तीन मोबाइल चोरी हुए जिसमें एक महिला हॉस्पिटल की कर्मचारी है !
पीड़ित साहिल ने बताया कि पहले तो सेक्टर 6 अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे देखने की कोशिश की तो वहां पर कोई भी नहीं मिला उसके बाद शिकायत देने पुलिस चौकी गया वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने कंप्यूटर खराब का हवाला देते हुए शिकायत लिखने से इनकार कर दिया, जब कोई रास्ता नहीं मिला तो मुझे डर सता रहा था कि चोर मेरे फोन से कोई ऐसी वारदात न कर दे जिससे कोई नई मुसीबत ना हो जाए आखिरकार मुझे पंचकूला से बरवाला जाकर वहां पर दी शिकायत पीड़ित ने कहा कि अगर अगर सेक्टर 6 हॉस्पिटल से चोर बड़ी वारदात को अंजाम दे तो उसका जिम्मेवार कौन होगा i
इसको सेक्टर 6 हॉस्पिटल प्रशासन को भी संज्ञान लेना चाहिए ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने चाहिए या अंदर के हो या फिर बाहर के
" सेक्टर 7 थाना प्रभारी से फोन पर जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि हमारे पास ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली, क्या सेक्टर 6 पुलिस चौकी इंचार्ज ने अभी थाना प्रभारी को नहीं दी यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा
यह पढ़ें:
आईआईएसईआर, मोहाली में रोज़गार मेले की 12वीं किश्त के तहत 1 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए गए