Mobile Phone Snatched: ड्यूटी से लौट रहे व्यक्ति से मोबाइल फोन छीना
Mobile Phone Snatched
डेराबस्सी। कॉलेज रोड पर डेराबस्सी पुलिस(Derabassi Police) थाने के नजदीक बीती रात डयुटी से लौट रहे पैदल व्यक्ति को धक्का देकर युवक उसका सेलफोन छीनकर(snatching cellphone) पैदल ही नजदीकी पार्क में फरार हो गया। भुक्तभोगी से ही महीनाभर पहले 28 सितंबर को मोटरसाइकिल सवार एक युवक ने बालाजी नगर में भी सेलफोन छीन लिया था। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरु कर दी है।
यह पढ़ें: विजीलैंस ने 15,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये ए. एस. आई. को किया रंगे हाथों काबू
जानकारी मुताबिक गुलाबगढ़ में गुरुद्वारे वाली गली के निवासी कन्हैया लाल जीरकपुर से बुधवार शाम डयुटी से लौटकर पैदल कॉलेज रोड से घर लौट रहे थे। रात करीब साढ़े आठ बजे पुलिस थाने के नजदीक नेचर पार्क के समीप उन्हें पीछे से किसी ने जोरदार धक्का मारकर गिरा दिया और उनकी जेब से फोन छीनने के प्रयास में लात घूंसे भी बरसाए। फोन हाथ लगते ही झपटमार अंधेरे में नेचर पार्क में जा घुसा और गायब हो गया। कन्हैया के कारण उसका चश्मा गिर जाने से वह उसे न पहचान सका,न उसका पीछा कर पाया। तुरंत पुलिस थाने में सूचित किया परंतु तब तक बहुत देर हो चुकी थी। कन्हैया का कहना है कि एक महीने में उनके साथ फोन स्नैचिंग की दूसरी वारदात है।
यह पढ़ें: Sukhbir Badal reached court: सुखबीर बादल पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी तो पहुंचे कोर्ट, देखे
पहले भी दिनदहाड़े एक बाइक वाले ने उसका फोन छीना था। स्नैचर इतना शातिर है कि उसने उसी फोन से व्हाट्सएप कांटेक्ट पर भुक्तभोगी के जानकारों को पैसे भेजने के लिए मैसेज क्यूआर कोड तक भेजे। उस फोन की एफआईआर दर्ज होने के बावजूद कुछ पता नहीं चल सका। उस फोन की एफआईआर दर्ज होने के बावजूद कुछ पता नहीं चल सका। जांच अफसर एएसआई बरिंदर सिंह के अनुसार रात की वारदात के बाद जब तक पुलिस नेचर पार्क पहुंची, वहां कोई नहीं मिला। इस वारदात में भी सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है परंतु अभी तक कुछ नहीं मिला है। पुलिस की पड़ताल जारी है।