Uttar Pradesh Assembly: यूपी की विधानसभा में विधायक का कारनामा; पान-मसाला खाकर सदन में ही मार दी पिचकारी

यूपी की विधानसभा में विधायक का कारनामा; पान-मसाला खाकर सदन में ही मार दी पिचकारी, स्पीकर ने फिर जो किया वो VIDEO में देखें

MLA Spit Pan Masala In UP Assembly Hall Speaker Satish Mahana Video

MLA Spit Pan Masala In UP Assembly Hall Speaker Satish Mahana Video

Uttar Pradesh Assembly: यूपी की विधानसभा में किसी विधायक ने ऐसा गज़ब कारनामा किया है कि जिसके बारे में अब हर तरफ चर्चा हो रही है। दरअसल, इस दिनों उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। जहां इस बीच किसी विधायक ने पान-मसाला खाकर सदन में ही थूक दिया। विधायक को सदन की पवित्रता और गरिमा का ख्याल भी नहीं रहा। वहीं जब विधानसभा स्पीकर को विधायक की इस पान-मसाला पिचकारी की जानकारी हुई तो सदन में उन्होंने इस मामले को उठाया और नाराजगी जताई।

हालांकि, विधानसभा स्पीकर ने विधायक की मान-मर्यादा रखते हुए नाम उजागर नहीं किया। विधानसभा स्पीकर सतीश महाना ने कहा कि, विधानसभा सदन में जिस भी सदस्य ने पान-मसाला खाकर अपनी इस तरह की सेवा दी है। उनके बारे में मुझे जानकारी है और उन्हें मैंने सीसीटीवी कैमरे में देख लिया है। उनका यहां सार्वजनिक रूप से अपमान न हो इसलिए मैं उनका नाम नहीं लेना चाहता। अच्छा यही है कि, वो सदस्य खुद आकर मुझसे मिल लें। वरना फिर मैं उन्हें बुलाऊंगा।

दरअसल, उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा, "आज सुबह मुझे सूचना मिली कि हमारे विधानसभा के इस हॉल में किसी माननीय सदस्य ने पान मसाला खाकर थूका है। इसलिए मैं यहां आया और उसे साफ करवाया। मैंने वीडियो में विधायक को देखा है। लेकिन मैं किसी व्यक्ति को अपमानित नहीं करना चाहता। इसलिए मैं उनका नाम नहीं ले रहा हूं।''

सतीश महाना ने कहा, ''मैं सभी सदस्यों से आग्रह करता हूं कि आगे से अगर वे किसी को ऐसा करते हुए देखें तो उन्हें वहीं तुरंत रोकें। यह हम सबकी विधानसभा है. यह उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ लोगों की विधानसभा है। इस विधानसभा को साफ रखना हमारी जिम्मेदारी है। सतीश महाना ने आगे कहा, अगर संबंधित विधायक आकर मुझसे कहें कि उन्होंने ऐसा किया है तो अच्छा होगा, नहीं तो मैं उन्हें बुलाऊंगा।''

स्पीकर ने विधायक का थूका 'गुटखा' खड़े होकर साफ करवाया

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने जहां सदन में सभी विधायकों के सामने पान मसाला खाकर थूकने का मुद्दा उठाया तो वहीं इससे पहले उन्होंने खुद पान-मसाला के दाग साफ करवाए। स्पीकर ने विधायक का थूका 'गुटखा' खड़े होकर अपने सामने साफ करवाया।

गुटखा-पान मसाला थूकने पर 1 लाख का जुर्माना; अगर दिल्ली में इस जगह पर हैं तो सावधान रहिएगा, वरना जेब हो जाएगी गड़बड़