MLA hostel canteen in Chandigarh is full of filth

Haryana : चंडीगढ़ में एमएलए हॉस्टल की कैंटीन में गंदगी भरमार, विस अध्यक्ष ने किया एमएलए हॉस्टल का औचक निरीक्षण

Vidhan-Sabha-Speaker-conduc

MLA hostel canteen in Chandigarh is full of filth

MLA hostel canteen in Chandigarh is full of filth: चंडीगढ़। हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने मंगलवार को सेक्टर 3 स्थित हरियाणा एमएलए हॉस्टल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वे हॉस्टल के कमरों में गए और वहां दी जा रही सुविधाओं और रखरखाव का जायजा लिया। विस अध्यक्ष ने हॉस्टल की कैंटीन, रसोई और कमरों की सफाई का निरीक्षण किया। इसके बाद वे व्यायामशाला और डोरमेट्री में भी गए। हरियाणा आतिथ्य सत्कार विभाग की कैंटीन की व्यवस्था से अध्यक्ष संतुष्ट नहीं दिखे। वहां सफाई की व्यवस्था विशेष रूप से खराब थी।

एमएलए हॉस्टल के पीछे बने लोक निर्माण विभाग के कार्यालय व उसके आसपास की जगह का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परिसर में तैनात सुरक्षा जवानों के लिए भोजन, उनके ठहरने और दूसरी व्यवस्थाओं की जानकारी ली और उस पर असंतोष प्रकट किया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस बैरक खस्ताहाल में मिली और खाने का सामान भी अव्यवस्थित था। इस पर विस अध्यक्ष ने गंभीर संज्ञान लेते हुए सभी विभागों के अधिकारियों को हिदायत दी कि जवानों के लिए तथा अन्य सभी व्यवस्थाएं समुचित रूप से की जानी चाहिए तथा खाद्य पदार्थों का रखरखाव सावधानीपूर्वक से करें। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की कोताही स्वीकार नहीं की जाएगी।
एमएलए हॉस्टल के बेहतर रखरखाव और व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए उन्होंने हरियाणा लोक निर्माण विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

 

 ये भी पढ़ें ...

श्री महावीर चालीसा के 40 पाठ की श्रृंखला के 26 वें पाठ का हुआ आयोजन

 

 

 

 ये भी पढ़ें ...

हरियाणा में 16 लाख किसानों के खाते में आए 360 करोड़, प्रदेश के किसानों को मिला सम्मान निधि का लाभ