MLA fund released, development work will be done in panchayats of Hamirpur assembly constituency from 52.5 lakhs

विधायक निधि हुई जारी, साढ़े 52 लाख से हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों में होंगे विकास कार्य

MLA fund released, development work will be done in panchayats of Hamirpur assembly constituency from 52.5 lakhs

MLA fund released, development work will be done in panchayats of Hamirpur assembly constituency fro

हमीरपुर:हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में विकास कार्यों के लिए सदर विधायक आशीष शर्मा ने विधायक निधि की पहली किश्त 52 लाख 50 हजार रुपये जारी कर दी है। विधायक ने कहा कि जल्द ही यह विकास कार्य शुरु होंगे और लोगों को इनकी सौगात मिलेगी।

जारी की गई विधायक निधि और विकास कार्यों में ग्राम पंचायत चमनेड के वार्ड नंबर एक में महिला मंडल भवन निर्माण के लिए तीन लाख रुपये, ग्राम पंचायत लंबलू के झटवाड गांव में जंजघर के कार्य को पूर्ण करने के लिए दो लाख, जंगलरोपा पंचायत के कसवाड गांव में जंजघर के निर्माण को पूर्ण करने के लिए 1.50 लाख, बलोह पंचायत के भरनोट गांव में शहीदी गेट के लिए दो लाख, इसी पंचायत के कुएं के कार्य को पूर्ण करने व शेड के लिए 2.50 लाख रुपये जारी किए गए हैं।

वहीं ग्राम पंचायत ब्रहालड़ी के टिक्कर गांव में मेन रोड से सरवण सिंह के घर कि ओर सम्पर्क मार्ग के लिए एक लाख, इसी पंचायत के ढूढाना लोहियां गांव में सुरिंद्र कुमार के घर से ओंकार चंद के घर तक सम्पर्क मार्ग के लिए 50 हजार, सुरेंद्र कुमार के घर से नाला तक सम्पर्क मार्ग के लिए 60 हजार, ढूढाना घिरथा गांव में रवि प्रकाश की दुकान से बांकु राम के घर तक रास्ते की मरम्मत के लिए 50 हजार, ब्राहलड़ी गांव में चुन्नी लाल के घर से श्मशानघाट तक रास्ते के लिए 50 हजार रुपये जारी किए गए हैं।

ग्राम पंचायत डबरेड़ा के वार्ड नंबर चार में सम्पर्क मार्ग के लिए दो लाख, ग्राम पंचायत कालेअंब में कठाल रोड के पास शमशानघाट की ओर रास्ते का निर्माण डंगे के साथ करने के लिए 1.25 लाख, गाहरा में शमशानघाट के पास रेन शेल्टर के निर्माण के लिए 1.50 लाख, गांव गाहरा भलेड़ा की अनुसूचित जाति बस्ती के लिए शमशानघाट बनाने के लिए 1.50 लाख, भारीं गांव में रास्ते का निर्माण डंगे व पेवर टाइल्स के साथ करने के लिए 1.50 लाख, गाहरा में महिला मंडल भवन बनाने के लिए दो लाख रुपये जारी किए गए हैं।

रटेड़ा गांव में गुरु के घर से मेन रोड की ओर रास्ते के लिए 1.25 लाख, ब्राहलड़ी पंचायत के गुंडविं गांव में महिला मंडल शेड के लिए 50 हजार, ग्राम पंचायत फरनोहल में फरनोहल कोठी से अनुसूचित जाति बस्ती के सम्पर्क मार्ग के लिए 1.50 लाख, ग्राम पंचायत साहन्वी में महिला मंडल भवन के कार्य को पूरा करने के लिए दो लाख, ताल पंचायत के देओट गांव में पीपल से कमलेश मिश्रा के घर तक रास्ते के लिए 1.50 लाख, ग्राम पंचायत पांडवी के मैड गांव में जंजघर के लिए दो लाख रुपये जारी किए गए हैं।

ग्राम पंचायत उखली में जलोड अनुसूचित जाति बस्ती गांव गौटा में रास्ते के लिए 1.50 लाख, सनेड गांव में तेज सिंह के घर के पास रास्ते के निर्माण के लिए 1.50 लाख, उखली में शमशानघाट के लिए 1.50 लाख, महिला मंडल भवन उखली के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए 1.50 लाख, साहन्वी पंचायत के साहन्वी महिला मंडल भवन के कार्य को पूरा करने के लिए 1.50 लाख, ग्राम पंचायत अणु के घनाल कला गांव में शिव मंदिर से गुगा मंदिर की ओर रास्ते के निर्माण के लिए 2.67 लाख रुपये और पांडवी पंचायत में राधा स्वामी सत्संग भवन की ओर रास्ते के निर्माण के लिए एमएमजीपीवाई से 1.25 लाख रुपये जारी किए गए हैं।

जल्द शुरु होंगे कार्य

विधायक आशीष शर्मा ने कहा की पंचायतों में वार्डवार जाना लगातार जारी है और लोगों की मांग अनुसार विधायक निधि की पहली किश्त जारी कर दी गई है। जल्द ही यह कार्य शुरु होंगे। इसके अलावा 48 हजार रुपये विभिन्न महिला मंडलों के उत्थान को दिए गए हैं।