Himachal : विधायक देवेन्द्र भुटटो ने सीएम को जन्म दिन पर चांदी का मुकुट पहनाकर किया समानित
- By Krishna --
- Tuesday, 28 Mar, 2023
MLA Devendra Bhutto honored CM
MLA Devendra Bhutto honored CM : बंगाणा। कुटलैहड़ के लोकप्रिय एवं ऊर्जावान विधायक देवेंद्र कुमार भुटटो ने राज्य के सबसे लोकप्रिय एबम आम जन मानस एवं हर ब्यक्ति के दिलो में राज करने बाले देबभूमि हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खू को जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर कुटलैहड़ की समस्त जनता की तरफ से बधाई एबम शुभकामनाये देते हुए चांदी के मुकुट से सीएम साहब को शुशोभित करके भविष्य के लिए शुभकामनाये दी। बिधायक देबेन्द्र भुटटो ने कहा कि बिल्कुल शांत स्वभाव में रहने बाले ओर हर व्यक्ति की समस्या या बात को बड़े गौर से सुनने बाले हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खू के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर सीएम साहब द्वारा रखे गए भोज ओर हमने कुटलैहड़ की समस्त जनता की तरफ से यह सम्मान सीएम साहब को प्रदान किया है। और भबिष्य के लिए भगवान से प्रार्थना की है। कि सीएम साहब सदा निरोग रहें। और ऐसे ही अपनी ऊर्जा के साथ जनता की सेवा करते रहे। भुटटो ने कहा कि कुटलैहड़ की जनता के लिए हमने सीएम साहब से जो भी मांग की है। उन्होंने तुरंत उंसे पूरा करके दिखाया है। फिर चाहे पानी की समस्या को खत्म करने के लिए कुटलैहड़ की जनता के लिए 60 करोड़ की पेयजल योजना हो। या फिर बहुचर्चित लाठियानी मदली पुल निर्माण एबम अप्रोच सडक़ निर्माण के लिए 900 करोड़ के धनराशि की सबिकृति हो। या फिर कुटलैहड़ की जनता के लिए छोटी छोटी समस्याओं के लिए अलग धन की स्वीकृति हो। भुटटो ने कहा कि सीएम साहब ने यह आश्वासन हमें प्रदान किया है। कि जिस प्रकार मेरी विधानसभा नादौन में विकास की गंगा बहेगी। वैसे ही आपके विस क्षेत्र कुटलैहड़ में विकास को गति प्रदान होगी। उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी अब कुटलैहड़ विस क्षेत्र में जनता की जो समस्याए है। या फिर सडक़ रास्ते पुल या भवन निर्माण की डिमांड होगी। उसका खाखा तैयार करके सीएम साहब के पास प्रस्तुत करके हर समस्या को खत्म ओर हर मांग को पूरा किया जाएगा।
सीएम सुखविंदर की कारगुजारी की विपक्ष भी दबी जुबान से कर रहा प्रशंसा
विधायक देवेन्द्र कुमार भुटटो ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखबिंदर सिंह सूक्खू के 100 दिनों के कार्यकाल में लिए गए जन हित फैसलों से जहाँ राज्य की गरीब परिवारों को राहत देने बाले फैसले है। और जनता सीएम साहब का आभार प्रकट कर रही है। वही बिपक्ष भी दबी जुबान से सीएम साहब की कारगुजारी की प्रशंसा कर रहा है। इतिहास में पहली बार हिमाचल में एक ऐसे साधारण परिवार से सम्बन्ध रखने बाले सीएम बने है। जिनका हर फैसला जनता के हित ओर भलाई के लिए होता आया है। और यूं ही नहीं जनता राज्य के सीएम सुखविंदर सूक्खू को नायक की नायाव कह रही है।
ये भी पढ़ें ...
शिमला के लिफ्ट में एचआरटीसी बस में अचानक लगी आग बड़ा हादसा टला यात्रियों से भरी थी बस, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें ...