Mizoram Railway Bridge Collapsed| मिजोरम में दिल दहलाने वाला हादसा, VIDEO; अचानक टूटकर गिरा रेलवे ब्रिज, 17 की मौत

मिजोरम में दिल दहलाने वाला हादसा, VIDEO; अचानक टूटकर गिरा रेलवे ब्रिज, 17 की मौत, लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चालू

Mizoram Railway Bridge Collapsed

Mizoram Railway Bridge Collapsed 17 Deaths Till Now

Mizoram Railway Bridge Collapsed: मिजोरम में दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है। यहां सायरांग इलाके में एक निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई है। ये सभी यहां मजदूर के तौर पर काम कर रहे थे। ब्रिज अचानक से ढहा और इन्हें संभलने का मौका नहीं मिल पाया। ब्रिज गिरने के साथ ये भी हादसे की चपेट में आ गए। हालांकि, बताया जा रहा है कि इन 17 लोगों के अलावा काम करने वाले और लोगों की भी यहां मौजूदगी थी। ऐसे में उन कई लोगों के हादसे में फंसे होने की आशंका है। जिनकी जानकारी ली जा रही है।

Mizoram Railway Bridge Collapsed 17 Deaths Till Now
Mizoram Railway Bridge Collapsed 17 Deaths Till Now

हादसे का VIDEO

 

इधर, इस दर्दनाक हादसे पर मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा ने दुख व्यक्त किया है और उन्होंने ट्वीट कर लिखा- "आइजोल के पास सायरांग में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज आज ढह गया। जिसमें 17 मजदूरों की मौत हो गई। बचाव कार्य जारी है। इस त्रासदी से बहुत दुखी और प्रभावित हूं। मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। ''बचाव कार्यों में मदद के लिए बड़ी संख्या में सामने आए लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।''

Mizoram Railway Bridge Collapsed 17 Deaths Till Now
Mizoram Railway Bridge Collapsed 17 Deaths Till Now

 

पीएम मोदी ने दुख जताया

हादसे पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया है। साथ ही मृतकों के परिवार जनों के लिए राहत राशि की घोषणा की है। पीएम मोदी ने कहा  कि,आइजोल रेलवे ओवर ब्रिज हादसे में मृतकों के परिजनों को PMMRF से 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

Mizoram Railway Bridge Collapsed 17 Deaths Till Now
Mizoram Railway Bridge Collapsed 17 Deaths Till Now